डूंगरपुर. जिला निर्वाचन विभाग अब पंचायत चुनाव 2020 की तैयारियों में जुट गया है. जिसके तहत जिले की 4 पंचायत समितियों की ग्राम पंचायतों के सरपंच और वार्ड पंच पदों के लिए सोमवार को निर्वाचन विभाग की ओर से लॉटरी प्रक्रिया की गई. वहीं टीएसपी क्षेत्र में सरपंच पद एसटी वर्ग के लिए आरक्षित होने से सिर्फ महिला व पुरुष वर्ग की लॉटरी निकाली गई.
बता दें कि जिले में कुल 10 पंचायत समितियां हैं, जिसमें से सोमवार को 4 पंचायत समितियों में सरपंच पद के लिए महिला और पुरुष की लॉटरी निकाली गई. इसके अलावा वार्ड पंच की भी लॉटरी निकाली गई. वहीं डूंगरपुर पंचायत समिति के साथ ही सागवाड़ा, आसपुर और सीमलवाड़ा पंचायत समिति की पंचायतों के सरपंच पदों के लिए संबंधित उपखंड कार्यालय में लॉटरी प्रक्रिया पूरी की गई.
वहीं डूंगरपुर जिले के उपजिला निर्वाचन अधिकारी कृष्णपालसिंह चौहान ने बताया कि डूंगरपुर पंचायत समिति की कुल 36 ग्राम पंचायतों के लिए सरपंचों की लॉटरी निकाली गई. जिसमें 18 पंचायतों में इस बार आदिवासी महिला सरपंच होगी. वहीं सागवाड़ा पंचायत समिति की कुल 53 पंचायतों में, 26 पंचायत महिला पद के लिए आरक्षित किए गए हैं. साथ ही आसपुर पंचायत समिति की कुल 31 ग्राम पंचायतों में से 15 पर महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगी.
पढ़ें: भाजपा के उपवास से गायब रहे शहर अध्यक्ष और सांसद, वसुंधरा राजे की गैर मौजूदगी भी चर्चा का विषय
इसके अलावा सीमलवाड़ा पंचायत समिति की कुल 37 ग्राम पंचायतों में से 18 पंचायतों की सरपंच पद पर महिला उम्मीदवार होगी. उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया की प्रक्रिया के तहत 17 और 18 दिसंबर को अन्य पंचायत समितियों के ग्राम पंचायतों के सरपंच पद के लिए लॉटरी निकाली जाएगी. वहीं 21 दिसंबर को डूंगरपुर जिला मुख्यालय पर प्रधान, जिला प्रमुख, जिला परिषद सदस्य और पंचायत समिति सदस्यों की आरक्षण लॉटरी निकाली जाएगी. लॉटरी प्रक्रिया के बाद कई वर्तमान सरपंचों के समीकरण बिगड़ गए हैं.