डूंगरपुर. जिले के दोवडा थाना क्षेत्र के हथाई जीएसएस पर काम करते समय एक लाइनमैन की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो (Lineman death due to electrocution in Dungarpur) गई. साथी कार्मिक जब जीएसएस लौटे तो उन्हें लाइनमैन का शव पड़ा हुआ मिला. घटना की सूचना पर मृतक की पत्नी की भी तबियत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गई. जिसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस ने मृतक के शव को मोर्चरी में शिफ्ट करवाया है.
दोवड़ा थाने के थानाधिकारी कमलेश चौधरी ने बताया कि मेवाडा निवासी लाइनमैन बाबूलाल गरासिया हथाई जीएसएस पर कार्यरत है. वह हथाई में किराए के घर में अपनी पत्नी व एक बेटी के साथ रहता था. सोमवार सुबह लाइनमैन बाबूलाल जीएसएस पर काम कर रहा था. इस दौरान उसे करंट लग गया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. कुछ देर बाद जब अन्य कार्मिक जीएसएस पहुंचे, तो उन्होंने बाबूलाल को जमीन पर मुंह के बल पड़ा हुआ देखा.
पढ़ें: राजस्थान के धौलपुर में हादसा: भंडारा कार्यक्रम में पोल में करंट उतरने से एक युवक की मौत...दो झुलसे
कार्मिकों ने पुलिस व उसके घर वालों को मामले की सूचना दी. मृतक की पत्नी ने जब इस बुरी खबर को सुना, तो उसकी तबियत बिगड़ गई. इस पर मकान मालिक मांगू प्रजापत उसे जिला अस्पताल लाया और भर्ती करवाया. अस्पताल में मृतक के परिजन और ग्रामीण एकत्रित हो गए और हंगामा करने लगे. मृतक की पत्नी को डूंगरपुर लाने पर परिजनों व ग्रामीणों ने मकान मालिक के साथ मारपीट कर दी. उसे पुलिस ने भीड़ से बचाया.