डूंगरपुर. पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय सागवाड़ा में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर रोहित लबाना को बीटीपी विधायक रामप्रसाद डिंडोर के जरिए मारपीट का मामला गरमाता जा रहा है. सागवाड़ा में डॉक्टर कार्य बहिष्कार पर उतरे हुए हैं. वहीं सेवारत चिकित्सक संघ ने भी विधायक के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सरकार को तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है. इसके बाद जिले भर के डॉक्टरों ने आंदोलन की चेतावनी दी है.
इसी के तहत लबाना समाज का प्रतिनिधि मंडल भी कलेक्ट्रेट पंहुचा और डॉक्टर से हुई मारपीट का विरोध जताया. रमेश लबाना और जगदीश लबाना के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोगों ने कलेक्ट्री के सामने विधायक रामप्रसाद डिंडोर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. समाज ने कहा कि डॉक्टर कोरोना काल में विपरीत परिस्थितियों में लोगों की सेवा का कार्य कर रहे हैं, लेकिन बीटीपी के विधायक की ओर से किया गया यह कृत्य निंदनीय है. समाज ने विधायक की सदस्यता खत्म करते हुए सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग रखी. वहीं विधायक के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
यह भी पढ़ें: डॉक्टर से मारपीट मामला: सीआईडी सीबी के एएसपी पंहुचे सागवाड़ा, जांच में मारपीट की पुष्टि
इधर डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज
डॉक्टर से मारपीट की घटना के बाद माहौल गरमाया हुआ है और विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठ रही है. वहीं दूसरी ओर अब डॉक्टर के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करवाया गया है. मडकोला निवासी पवन कुमार चरपोटा ने सागवाड़ा थाने में रिपोर्ट देकर डॉक्टर के खिलाफ अभद्रता करने का केस दर्ज करवाया है. पुलिस इस मामले में अलग से जांच कर रही है.