डूंगरपुर. कोतवाली थाना क्षेत्र के शास्त्री कॉलोनी में बुधवार रात के समय एक सुने घर से लाखों रुपये के जेवरात और 3 लाख रुपये की नगदी चोर चोरी कर ले गए. घटना के बाद कॉलोनी में सनसनी फैल गई.जानकारी के अनुसार चोरों ने हकीमुद्दीन गांधी की बेटी के सुने घर को निशाना बनाया.
उनकी बेटी बुधवार शाम के समय अपने घर पर ताला लगाकर कॉलोनी में ही पिता के घर रहने के लिए गई थी. गुरुवार सुबह पड़ोसियों ने देखा तो हकीमुद्दीन की बेटी के घर का नकोचा टूटा हुआ था और दरवाजा खुला था.इसके बाद पड़ोसियों ने इसकी सूचना हकीमुद्दीन को दी, जिस पर परिवार के लोग पंहुचे तो चोरी की वारदात को देखकर अचंभित रह गए.
घर के अंदर की अलमारियां टूटी हुई पड़ी थी ओर अंदर का पूरा सामान बाहर बिखरा हुआ पड़ा था. घर से कीमती सामान करीब 10 तोला से ज्यादा के सोने-चांदी के जेवरात चोरी हो गए. इसके अलावा घर अलमारी में रखें करीब 3 लाख रुपये नकद भी चोरी कर ले गए है.
बता दें कि हकीमुद्दीन की बेटी और उसके दो बच्चे घर पर अकेले रहते थे. पति कुवैत में रोजगररत है. हकीमुद्दीन ने बताया कि उनकी बेटी बुधवार को ही बैंक लॉकर से जेवरात लेकर आई थी और घर में रखे थे. घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पंहुची और मौका मुआयना किया. वहीं पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर केस दर्ज करते हुए मामले में छानबीन शुरू कर दी है.