ETV Bharat / state

पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी प्लेयर अशोक ध्यानचंद पहुंचे डूंगरपुर, उदयपुर एकेडमी में प्रवेश के लिए खिलाड़ियों का लिया ट्रायल

उदयपुर हॉकी एकेडमी में जनजाति हॉकी प्रतिभाओं को प्रवेश देने के उद्देश्य से शनिवार को पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी प्लेयर अशोक ध्यानचंद डूंगरपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि उदयपुर में जनजाति खिलाड़ियों के लिए हॉकी एकेडमी शुरू की गई है, जिसके तहत टीएसपी क्षेत्र के जिलों में जाकर एकेडमी में प्रवेश के लिए खिलाड़ियों का ट्रायल लिया जा रहा है.

अशोक ध्यानचंद पहुंचे डूंगरपुर, Ashok Dhyanchand reached Dungarpur
अशोक ध्यानचंद पहुंचे डूंगरपुर
author img

By

Published : Mar 6, 2021, 7:10 PM IST

Updated : Mar 6, 2021, 10:44 PM IST

डूंगरपुर. उदयपुर जिले में हॉकी एकेडमी में जनजाति हॉकी प्रतिभाओं को प्रवेश देने के लिए पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी प्लेयर अशोक ध्यानचंद शनिवार को एक दिवसीय ट्रायल को लेकर डूंगरपुर पहुंचे. उनके आगमन पर खेल विभाग के साथ ही खिलाड़ियों की ओर से उनका स्वागत किया गया.

अशोक ध्यानचंद पहुंचे डूंगरपुर

हॉकी एकेडमी में प्रवेश को लेकर आयोजित ट्रायल समारोह को संबोधित करते हुए अर्जुन अवार्डी और हॉकी प्लेयर अशोक ध्यानचंद ने कहा कि ट्राइबल एरिया में हॉकी की कई खेल प्रतिभाएं है. इन प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए सरकार की ओर से उदयपुर में जनजाति खिलाड़ियों के लिए हॉकी एकेडमी शुरू की गई है, जिसके तहत टीएसपी क्षेत्र के जिलों में जाकर एकेडमी में प्रवेश के लिए खिलाड़ियों का ट्रायल लिया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि हॉकी एकेडमी में प्रवेश के लिए चयनित खिलाड़ियों को विशेष ट्रेनिंग देते हुए बड़ी प्रतियोगिताओं के लिए तैयार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आज विश्व में क्रिकेट सबसे ज्यादा खेला जा रहा है, इसकी सबसे बड़ी वजह है, उसमें खेल से लेकर खिलाड़ियों तक के लिए पैसा ज्यादा है. इसलिए आजकल क्रिकेट वर्सेज अन्य खेल की तुलना की जा रही है और खिलाड़ी भी क्रिकेट ज्यादा खेल रहे है, लेकिन अब सरकारें अन्य खेलों को भी बढ़ावा देने के प्रयास कर रही है. जिससे अन्य खेलों के खिलाड़ियों को भी बेहतर अवसर प्रदान होंगे.

पढ़ें- श्रीगंगानगर में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की कोशिश, BSF ने युवक को किया ढेर

समारोह में पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा ने भी संबोधित किया. इस अवसर खेल अधिकारी टीएडी उदयपुर शकील हुसैन, हॉकी उदयपुर के सचिव कुलदीप सिंह झाला, खेल विभाग डूंगरपुर के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी नानूराम, साबिर अली, मोहम्मद रफीक मौजूद रहे.

डूंगरपुर. उदयपुर जिले में हॉकी एकेडमी में जनजाति हॉकी प्रतिभाओं को प्रवेश देने के लिए पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी प्लेयर अशोक ध्यानचंद शनिवार को एक दिवसीय ट्रायल को लेकर डूंगरपुर पहुंचे. उनके आगमन पर खेल विभाग के साथ ही खिलाड़ियों की ओर से उनका स्वागत किया गया.

अशोक ध्यानचंद पहुंचे डूंगरपुर

हॉकी एकेडमी में प्रवेश को लेकर आयोजित ट्रायल समारोह को संबोधित करते हुए अर्जुन अवार्डी और हॉकी प्लेयर अशोक ध्यानचंद ने कहा कि ट्राइबल एरिया में हॉकी की कई खेल प्रतिभाएं है. इन प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए सरकार की ओर से उदयपुर में जनजाति खिलाड़ियों के लिए हॉकी एकेडमी शुरू की गई है, जिसके तहत टीएसपी क्षेत्र के जिलों में जाकर एकेडमी में प्रवेश के लिए खिलाड़ियों का ट्रायल लिया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि हॉकी एकेडमी में प्रवेश के लिए चयनित खिलाड़ियों को विशेष ट्रेनिंग देते हुए बड़ी प्रतियोगिताओं के लिए तैयार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आज विश्व में क्रिकेट सबसे ज्यादा खेला जा रहा है, इसकी सबसे बड़ी वजह है, उसमें खेल से लेकर खिलाड़ियों तक के लिए पैसा ज्यादा है. इसलिए आजकल क्रिकेट वर्सेज अन्य खेल की तुलना की जा रही है और खिलाड़ी भी क्रिकेट ज्यादा खेल रहे है, लेकिन अब सरकारें अन्य खेलों को भी बढ़ावा देने के प्रयास कर रही है. जिससे अन्य खेलों के खिलाड़ियों को भी बेहतर अवसर प्रदान होंगे.

पढ़ें- श्रीगंगानगर में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की कोशिश, BSF ने युवक को किया ढेर

समारोह में पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा ने भी संबोधित किया. इस अवसर खेल अधिकारी टीएडी उदयपुर शकील हुसैन, हॉकी उदयपुर के सचिव कुलदीप सिंह झाला, खेल विभाग डूंगरपुर के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी नानूराम, साबिर अली, मोहम्मद रफीक मौजूद रहे.

Last Updated : Mar 6, 2021, 10:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.