डूंगरपुर. जिले भर में गुरुवार सुबह से ही आसमान में घनघोर काले बादल छाए रहे. सुबह दिन खुलने के बाद भी अंधेरे का अहसास होता रहा. वहीं हवाओं के साथ रिमझिम और तेज बारिश का दौर चलता रहा. त्योहारी सीजन के चलते लोग भीगते हुए और बारिश से बचते हुए अपने कामकाज निबटाते हुए देखे गए.
बारिश के कारण लक्ष्मण मैदान में भी पानी भर गया. मैदान में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया. जहां लोग पानी और कीचड़ के बीच से ही गुजरते नजर आए.
यह भी पढ़ेंः गुजरात जा रही 40 लाख की शराब से भरी कंटेनर जब्त, तस्कर गिरफ्तार
वहीं, बारिश के कारण सड़कों पर भी पानी बहने लगा. लगातार चल रहे बारिश के दौर के कारण जिले में खेत-खलिहान पानी से लबालब हो गए. नदी-नाले भी उफान पर बह रहे हैं तो जलाशयों में भी पानी की अच्छी आवक बनी हुई है. गुरुवार दोपहर तक आसमान में बादल मंडराए रहे और बारिश का दौर भी चलता रहा.