डूंगरपुर. मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए लूटे गए ट्रक को बरामद कर लिया, लेकिन उसमें से करीब 70 लाख का पान मसाला गायब हो गया था. पान मसाले से भरा एक ट्रक अहमदाबाद से उदयपुर की ओर जा रहा था. उसी समय शिशोद गांव के पास एक बोलेरो जीप ने ओवरटेक कर ट्रक को रोका.
इसके बाद बोलेरो से सात लोग उतरे और ट्रक चालक को कंबल से ढककर उसके साथ जोरदार मारपीट करते हुए उसे मौके पर ही छोड़कर ट्रक को लेकर फरार हो गए. चालक की सूचना पर बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने ट्रक की तलाश शुरू कर दी.
वहीं गुरुवार दोपहर बाद ट्रक खाली हालत में उदयपुर के खेरवाड़ा थाना क्षेत्र में पड़ा हुआ मिला. ट्रक में से 70 लाख रुपए की कीमत के पान मसाले के 250 बैग थे, जो लुटेरे लेकर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने ट्रक चालक भरतपुर निवासी फारूक खान की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.