डूंगरपुर. एंबुलेंस कर्मचारी यूनियन ने बताया की नवीन निविदा में कर्मचारियों के हितों की अनदेखी की गई है. सरकार से सात सूत्री मांगें रखी गई है. लेकिन उस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. वहीं इस हड़ताल से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिले में एंबुलेंस कर्मी गुरुवार से हड़ताल पर उतरे हुए हैं.
जिससे 108, 104 और बेस एंबुलेंस के चक्के थम गए हैं और इससे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एंबुलेंस कर्मी शुक्रवार को दूसरे दिन पुलिस लाइन में एंबुलेंस कंट्रोल रूम पर एकत्रित हुए और नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया.
इसके बाद सभी एंबुलेंस कर्मी सीएमएचओ कार्यालय पंहुचे, जहां अपनी मांगों के बारे में बताते हुए चाबियां दे दी. एंबुलेंस कर्मी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश भर में आंदोलन कर रहे हैं. जिले में सभी 34 एंबुलेंस उनकी लोकेशन पर ही खड़ी कर दी गई है.
यह भी पढ़ें- 17 साल पहले जेल तोड़ फरार हो गया था हत्या का आरोपी, नाम बदल रह रहा था, पुलिस ने पकड़ लिया
हड़ताल के कारण किसी घटना, दुर्घटना पर एंबुलेंस नहीं पहुंची और इसके चलते मरीजों की परेशानी बढ़ गई. अब देखना होगा कि सरकार एंबुलेंस कर्मियों की मांगों को कब तक पूरा करती है और कब तक लोगों को इससे राहत मिलेगी.