डूंगरपुर. सागवाड़ा पंचायत समिति में पाडवा को नई पंचायत समिति प्रस्तावित करने पर लोगों का जबरदस्त विरोध है. सरोदा सहित आसपास की 19 ग्राम पंचायतों के लोग विरोध में उतर आए हैं. वहीं कांग्रेस पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि भी सरोदा को पंचायत समिति नहीं बनाने से नाराज हैं.
इसे लेकर सरोदा और आसपास की कई पंचायतों के लोग गुरुवार को इकठ्ठे होकर डूंगरपुर पंहुचे. कलेक्ट्रेट के सामने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और कलेक्ट्री के मुख्य गेट के सामने ही सद्बुद्धि यज्ञ किया. लोगों ने राज्य सरकार, मुख्यमंत्री, जिला प्रशासन, स्थानीय कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों को सद्बुद्धि के लिए यज्ञ में आहुतियां दी. साथ ही सरोदा को पंचायत समिति बनाने की मांग रखी. इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया.
यह भी पढ़ेंः #NMC बिल : डूंगरपुर में डॉक्टरों ने दो घंटे तक किया कार्य बहिष्कार...मरीज होते रहे परेशान
सरोदा उपसरपंच और सागवाड़ा ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री किशोर भट्ट ने बताया कि सरोदा को लंबे समय से पंचायत समिति बनाने की मांग की जा रही थी. लेकिन उसे नजर अंदाज कर दिया गया. पाडवा को पंचायत समिति बनाने का प्रस्ताव दे दिया गया है. इससे सरोदा सहित आसपास की 19 पंचायतों में लोगों का विरोध है. लोगों ने सागवाड़ा पंचायत समिति में ही यथावत रखने या फिर सरोदा को पंचायत समिति बनाने की मांग रखी है.