ETV Bharat / state

Illegal recovery in Dungarpur Hospital: डिलेवरी के नाम पर महिला से पैसे लेने का Video Viral

author img

By

Published : Dec 26, 2021, 4:27 PM IST

Updated : Dec 26, 2021, 5:30 PM IST

डूंगरपुर जिला अस्पताल में अवैध वसूली का मामला उजागर हुआ (Illegal recovery in Dungarpur Hospital) है. एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें चिकित्सा सहकर्मी डिलीवरी के नाम से पैसे ले रही है.

Illegal recovery in Dungarpur Hospital, Dungarpur News
डूंगरपुर जिला अस्पताल में अवैध वसूली

डूंगरपुर. जिला अस्पताल के एमसीएच में डिलेवरी के नाम पर महिला से अवैध वसूली का वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें हॉस्पिटल की एक जशोदा (चिकित्सा सहकर्मी) महिला से पैसे लेते हुए दिखाई दे रही है. हालांकि, यह वीडियो कब का है और किसने बनाया. इसे लेकर कोई सामने नहीं आया है और ना ही पैसे लेने की कोई शिकायत हॉस्पिटल पीएमओ को मिली है, लेकिन पीएमओ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है.

वायरल वीडियो में एमसीएच हॉस्पिटल (Dungarpur District hospital Viral Video) में कार्यरत जशोदा साजिदा बानो एक महिला से डिलेवरी के नाम पर पैसे मांगते हुए दिखाई दे रही है. इस पर महिला और उसके साथ आया युवक कहते है कि वो कह रहे थे कि ऑनलाइन तो मैं करता हूं तो पैसे भी मुझे देने पड़ेंगे. इस पर संविदाकर्मी जशोदा पूछती है कि वहां कितने दिए. महिला कहती है वहां 100 रुपये दिए, इस पर जशोदा कहती है यहां भी 100 रुपये ही दे दो लेकिन महिला पहले जशोदा को 50 रुपये देती है. जशोदा पैसे हाथ में लेने के बाद फेंक देती है और ज्यादा पैसे की डिमांड करती है. इस पर महिला 100 रुपये निकालकर देती है, जिसे ले लेती है.

डूंगरपुर जिला अस्पताल में अवैध वसूली

यह भी पढ़ें. Fear of Vaccination in Chittorgarh : महिला बोली- वैक्सीन लागी तो ताव आई जावे...

इसके बाद जशोदा वहां मैडम को दिए है. बोल देना कहते हुए भी सुनाई दे रही है. इसके बाद पैसे देने वाली महिला और उसके साथ आया. युवक वहां से चले जाते हैं. हालांकि पैसे देने महिला और युवक कौन है, इस बारे में कोई पता नहीं चल सका है. पीएमओ ने बताया कि जशोदा की ओर से पैसे मांगने की कोई शिकायत उनके पास नहीं आई है. लेकिन वायरल वीडियो देखने के बाद उन्होंने मामले की जांच शुरू करवा दी है. इसके लिए एक कमेटी बनाई गई है जो जांच कर रिपोर्ट देगी और मामले में कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, ईटीवी भारत इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता.

डूंगरपुर. जिला अस्पताल के एमसीएच में डिलेवरी के नाम पर महिला से अवैध वसूली का वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें हॉस्पिटल की एक जशोदा (चिकित्सा सहकर्मी) महिला से पैसे लेते हुए दिखाई दे रही है. हालांकि, यह वीडियो कब का है और किसने बनाया. इसे लेकर कोई सामने नहीं आया है और ना ही पैसे लेने की कोई शिकायत हॉस्पिटल पीएमओ को मिली है, लेकिन पीएमओ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है.

वायरल वीडियो में एमसीएच हॉस्पिटल (Dungarpur District hospital Viral Video) में कार्यरत जशोदा साजिदा बानो एक महिला से डिलेवरी के नाम पर पैसे मांगते हुए दिखाई दे रही है. इस पर महिला और उसके साथ आया युवक कहते है कि वो कह रहे थे कि ऑनलाइन तो मैं करता हूं तो पैसे भी मुझे देने पड़ेंगे. इस पर संविदाकर्मी जशोदा पूछती है कि वहां कितने दिए. महिला कहती है वहां 100 रुपये दिए, इस पर जशोदा कहती है यहां भी 100 रुपये ही दे दो लेकिन महिला पहले जशोदा को 50 रुपये देती है. जशोदा पैसे हाथ में लेने के बाद फेंक देती है और ज्यादा पैसे की डिमांड करती है. इस पर महिला 100 रुपये निकालकर देती है, जिसे ले लेती है.

डूंगरपुर जिला अस्पताल में अवैध वसूली

यह भी पढ़ें. Fear of Vaccination in Chittorgarh : महिला बोली- वैक्सीन लागी तो ताव आई जावे...

इसके बाद जशोदा वहां मैडम को दिए है. बोल देना कहते हुए भी सुनाई दे रही है. इसके बाद पैसे देने वाली महिला और उसके साथ आया. युवक वहां से चले जाते हैं. हालांकि पैसे देने महिला और युवक कौन है, इस बारे में कोई पता नहीं चल सका है. पीएमओ ने बताया कि जशोदा की ओर से पैसे मांगने की कोई शिकायत उनके पास नहीं आई है. लेकिन वायरल वीडियो देखने के बाद उन्होंने मामले की जांच शुरू करवा दी है. इसके लिए एक कमेटी बनाई गई है जो जांच कर रिपोर्ट देगी और मामले में कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, ईटीवी भारत इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता.

Last Updated : Dec 26, 2021, 5:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.