डूंगरपुर. जिला स्पेशल पुलिस टीम ने अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ कार्रवाई की है. डीएसटी ने साबला थाना क्षेत्र के निठाउवा मार्ग पर अवैध बजरी से भरा एक डंपर जब्त किया है, जिसे थाने में रखवाया गया है. मामले में अब आगे की कार्रवाई खनन विभाग की ओर से की जाएगी.
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी की ओर से जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत जिला स्पेशल पुलिस टीम को सूचना मिली कि आसपुर क्षेत्र में अवैध बजरी की तस्करी हो रही है. इस पर डीएसटी के हेड कांस्टेबल नवीन कुमार, कांस्टेबल महावीर, मुकेश, यशपाल, पंकज की टीम ने मुखबीर की सूचना पर साबला थाना क्षेत्र में आसपुर-निठाउवा मार्ग पर बजरी से भरा एक डंपर पकड़ा, जिसमे अवैध बजरी भरी हुई थी. चालक के पास बजरी परिवहन को लेकर कोई दस्तावेज भी नहीं थे.
पढ़ें- मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए अब 31 मई तक होगा पंजीकरण
इस पर पुलिस ने बजरी से भरे डंपर को जब्त करते हुए साबला थाने में रखवाया है. वहीं मामले की सूचना खनन विभाग को दे दी गई है और आगे की कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि जिले के सोम कमला आंबा बांध से बड़े पैमाने पर बजरी का खनन होता है. बांध क्षेत्र से छोटी-बड़ी नावों के जरिये हजारों टन बजरी का दोहन होता है और फिर अवैध रूप से परिवहन किया जाता है. जिस पर पुलिस की ओर से पिछले दिनों बड़े पैमाने पर कार्रवाई की गई थी, लेकिन बजरी माफिया एक बार फिर सक्रिय हो गए.