डूंगरपुर. जिले में लॉक डाउन से उत्पन्न परिस्थितियों का जायजा लेने के लिए उदयपुर रेंज आईजी विनीता ठाकुर शुक्रवार दोपहर डूंगरपुर पहुंची. आईजी ने रतनपुर बॉर्डर और डूंगरपुर शहर में लॉक डाउन को लेकर हालातों का जायजा लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए.
आईजी के रतनपुर बॉर्डर पहुंचने के दौरान गुजरात और महाराष्ट्र से आने वाले हजारों यात्रियों की लंबी-लंबी लाइने लगी हुई थी. आईजी ने लोगों के बॉर्डर में प्रवेश करते ही फौरन स्क्रीनिंग के निर्देश दिए. इसके बाद आईजी विनीता ठाकुर डूंगरपुर शहर पंहुची.
पढ़ें: भरतपुर: RBM अस्पताल में कोरोना के संदिग्ध से पुलिसकर्मियों ने की मारपीट, VIDEO वायरल
डूंगरपुर शहर में एसपी जय यादव और एडिशनल एसपी रामजीलाल चंदेल के साथ शहर का दौरा करते हुए लॉक डाउन की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने बिना वजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा. साथ ही सब्जी और राशन की दुकानों पर सोशल डिस्टेंस रखने के लिए निर्देश दिया. आईजी विनीता ठाकुर ने ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों को भी आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी.
इसके बाद आईजी ठाकुर जिला कलेक्टर कानाराम से मिली और रतनपुर में बॉर्डर पार कराने वाले हजारों लोगों की स्क्रीनिंग और कैंप में दी जा रही अन्य सुविधाओं पर भी चर्चा की.
जिला प्रभारी और पूर्व कलेक्टर ने भी लिया बॉर्डर का जायजा
डूंगरपुर जिले के रतनपुर बॉर्डर पर गुजरात और महाराष्ट्र से लगातार लोगों की आवाजाही बनी हुई है. सैकड़ों की संख्या में लोग वापस अपने घरों पर लौट रहे हैं. वहीं, बॉर्डर पर चिकित्सा विभाग की ओर से कैंप लगाकर आने वाले लोगों की स्क्रींनिंग के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है. इसी का जायजा लेने के लिए जिले के पूर्व कलेक्टर और जिला प्रभारी आलोक रंजन भी शुक्रवार शाम को बॉर्डर पर पंहुचे ओर हालात का जायजा लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए.