डूंगरपुर. जिले के चौरासी थाना क्षेत्र के गंधवा फला रंगोत में पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या के आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हत्या की यह वारदात पति-पत्नी में घरेलू कामकाज को लेकर मारपीट के कारण हुई थी. मामले में पुलिस आरोपी पति छगन से पूछताछ कर रही है.
चौरासी थानाधिकारी भेमजी गरासिया ने बताया कि 11 नवंबर को गंधवा फला रंगोत निवासी छगन व उसकी पत्नी लक्ष्मी के बीच घरेलू कामकाज को लेकर विवाद हो गया था. इस विवाद में छगन ने आवेश में आकर पत्नी से मारपीट की. इस दौरान कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी पर हमला कर दिया. हमले में लक्ष्मी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए उदयपुर में अस्पताल में भर्ती करवाया था.
पुलिस ने बताया कि 15 नवंबर को उपचार के दौरान लक्ष्मी की अस्पताल में मौत हो गई थी. पुलिस ने पीहर पक्ष की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज किया था. घटना के बाद से पति छगन फरार था. पुलिस ने मामले में फरार चल रहे छगन को आज बुधवार को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने हत्या की वारदात करना स्वीकार लिया है. आरोपी को अब कोर्ट में पेश किया जाएगा.