ETV Bharat / state

डूंगरपुर में पति ने फांसी लगाई, पत्नी ने बचाने का किया प्रयास... कुल्हाड़ी से रस्सी काटी लेकिन नहीं बच पाई जान - Dungarpur wife tries to save Spouse but efforts turn futile

डूंगरपुर के सरकण साईं गांव में एक युवक ने अपने घर मे फांसी (Husband Commits Suicide By Hanging In Dungarpur) लगा ली. घटना के वक्त घर के बाहर काम कर रही पत्नी दौड़कर आई और कुल्हाड़ी से रस्सी काटी लेकिन तब तक देर हो गई थी और पति की मौत हो चुकी थी.

Husband Commits Suicide In Dungarpur
पति ने फांसी लगा दी जान
author img

By

Published : Jan 18, 2022, 12:36 PM IST

डूंगरपुर. जिले के सदर थाना क्षेत्र के सरकण साईं गांव में एक युवक ने अपने घर मे फांसी लगा (Husband Commits Suicide By Hanging In Dungarpur) ली. घटना के वक्त घर के बाहर काम कर रही पत्नी दौड़कर आई और कुल्हाड़ी से रस्सी काटी लेकिन तब तक देर हो गई (Dungarpur wife tries to save Spouse but Efforts turn Futile) थी और पति की मौत हो चुकी थी.

सदर थाना पुलिस के अनुसार सरकण साईं निवासी दीपक रोत उम्र 25 वर्ष ने अपने ही घर में पेड़ से लटक कर जान दी. घर के बाहर काम कर रही उसकी पत्नी घर में आई तो पति दीपक को फंदे पर लटका देखकर चिल्लाई. उसने तुरंत ही कुल्हाड़ी से रस्सी का फंदा काट दिया और दीपक को नीचे उतारा, लेकिन तब तक दीपक की मौत हो गई थी. घटना के बाद बड़ी संख्या में गांव के लोग भी इकट्ठे हो गए.

पढ़ें: Suicide Case in kota: सवाईमाधोपुर निवासी छात्र-छात्रा ने ट्रेन से कटकर दी अपनी जान

ये भी पढ़ें-Suicide Case in Dungarpur: पत्नी के पीहर जाने से तनाव में था पति, पेड़ से लटक कर दी अपनी जान

सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पंहुची और जानकारी ली. शव को डूंगरपुर अस्पताल के मोर्चरी में पोस्टमार्टम कराया. बाद में शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. दीपक ने मौत को गले क्यों लगाया फिलहाल इसे लेकर कई तरह की अफवाहें हैं लेकिन कोई एक वजह पता नहीं चल पाई है.

डूंगरपुर. जिले के सदर थाना क्षेत्र के सरकण साईं गांव में एक युवक ने अपने घर मे फांसी लगा (Husband Commits Suicide By Hanging In Dungarpur) ली. घटना के वक्त घर के बाहर काम कर रही पत्नी दौड़कर आई और कुल्हाड़ी से रस्सी काटी लेकिन तब तक देर हो गई (Dungarpur wife tries to save Spouse but Efforts turn Futile) थी और पति की मौत हो चुकी थी.

सदर थाना पुलिस के अनुसार सरकण साईं निवासी दीपक रोत उम्र 25 वर्ष ने अपने ही घर में पेड़ से लटक कर जान दी. घर के बाहर काम कर रही उसकी पत्नी घर में आई तो पति दीपक को फंदे पर लटका देखकर चिल्लाई. उसने तुरंत ही कुल्हाड़ी से रस्सी का फंदा काट दिया और दीपक को नीचे उतारा, लेकिन तब तक दीपक की मौत हो गई थी. घटना के बाद बड़ी संख्या में गांव के लोग भी इकट्ठे हो गए.

पढ़ें: Suicide Case in kota: सवाईमाधोपुर निवासी छात्र-छात्रा ने ट्रेन से कटकर दी अपनी जान

ये भी पढ़ें-Suicide Case in Dungarpur: पत्नी के पीहर जाने से तनाव में था पति, पेड़ से लटक कर दी अपनी जान

सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पंहुची और जानकारी ली. शव को डूंगरपुर अस्पताल के मोर्चरी में पोस्टमार्टम कराया. बाद में शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. दीपक ने मौत को गले क्यों लगाया फिलहाल इसे लेकर कई तरह की अफवाहें हैं लेकिन कोई एक वजह पता नहीं चल पाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.