डूंगरपुर. जिला स्पेशल पुलिस टीम ने अवैध विस्फोटक के खिलाफ मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की है. डीएसटी ने सागवाड़ा में एक ट्रैक्टर गैरेज से विस्फोटक सामग्री बरामद करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. डेढ़ साल में दूसरी बार इस गैरेज से विस्फोटक पकड़ा है.
जिला स्पेशल पुलिस टीम के प्रभारी दिलीपदान ने बताया की सागवाड़ा में गलियाकोट मोड़ पुनर्वास कॉलोनी में एक ट्रैक्टर गैरेज में अवैध विस्फोटक सामग्री की सूचना मिली थी. इस पर डीएसटी के हेड कांस्टेबल नवीन कुमार, कांस्टेबल महावीर, मुकेश, यशपालसिंह और पंकज की टीम ने गैरेज पर छापा मारा. तलाशी में अवैध विस्फोटक सामग्री बरामद की गई.
जिसमें 200 जिलेटिन की छड़े, 98 डेटोनेटर, वायर और डायनेमो जब्त कर लिया है. पुलिस ने मौके से आरोपी अयूब कयूम निवासी बीगोद जिला भीलवाड़ा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह विस्फोटक सामग्री पत्थर, मार्बल या कुएं के खनन के लिए ब्लास्टिंग में उपयोग में लिया जाता है. ब्लास्टिंग करने वाले इसे ले जाते है. डीएसटी ने जब्त विस्फोटक सामग्री और आरोपी को सागवाड़ा थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया है.
पढ़ेंः भंवरी देवी हत्याकांड : पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा सहित 7 आरोपियों को मिली जमानत
गौरतलब है कि डेढ़ साल पहले भी जनवरी 2020 में यहां से अवैध विस्फोटक पकड़ा गया था और इसके बाद आरोपियों ने फिर से विस्फोटक सामग्री बेचने का काम शुरू कर दिया था.