डूंगरपुर. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज और श्री हरिदेव जोशी सामान्य अस्पताल से जुड़े करीब पौने तीन सौ कर्मचारियों का वेतन पिछले 1 साल से नहीं मिला है. वेतन नहीं मिलने से परेशान अस्पताल कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है. कर्मचारियों ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर मांगें जल्द पूरी करने की बात कही. कर्मचारियों का कहना है कि अगर 10 नवंबर तक उनका वेतन नहीं दिया गया तो 11 नवंबर से कार्य बहिष्कार किया जाएगा.
दरअसल, डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज और प्लेसमेंट एजेंसी के बीच वित्तीय विवाद चल रहा है. ऐसे में करीब 115 वार्ड बॉय, स्वीपर, 28 कोविड लैब टेक्नीशियन और कंप्यूटर ऑपरेटर सहित 138 नर्सेज को पिछले 6 माह से वेतन नहीं मिला है. वहीं कई कर्मचारी ऐसे हैं जिन्हें 14 माह से वेतन नहीं मिला है. पिछले दो माह से अस्पताल कर्मचारी कई बार धरना दे चुके हैं. लेकिन हर बार जिला प्रशासन ने अस्पताल कर्मचारियों को आश्वासन दिया की जल्द ही उनको वेतन दिया जाएगा लेकिन अभी तक वेतन नहीं दिया गया है.
इसी विवाद के बीच कार्यवाहक प्राचार्य ने अपने पद से त्याग पत्र राजमेस को भेज दिया है, लेकिन नए प्राचार्य की नियुक्ति सरकार की ओर से अब तक नहीं की गई है. अस्पताल कर्मचारियों ने सोमवार को काली पट्टी बांधकर काम किया और मंगलवार को भी कर्मचारियों का विरोध जारी रहेगा.