ETV Bharat / state

उदयविलास पैलेस में होलिका दहन का आयोजन, शामिल हुए राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंह - dungarpur news

डूंगरपुर में उदयविलास पैलेस में होलिका दहन किया गया, जिसमें राज परिवार के सदस्य और विदेशी सैलानी शामिल हुए. वहीं राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंह ने परिवार सहित होलिका की प्रदक्षिणा की.

डूंगरपुर न्यूज, dungarpur news
राज परिवार की होलिका दहन
author img

By

Published : Mar 9, 2020, 11:29 PM IST

डूंगरपुर. रंगों का त्योहार होली जिलेभर में हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है. उदयविलास पैलेस में राज परिवार की ओर से सबसे पहले होलिका दहन किया गया. जिसके बाद ही शहर में विभिन्न जगहों पर होलिका दहन हुआ. वहीं पैलेस में राज परिवार के साथ ही विदेशी पर्यटकों ने भी होली की प्रदक्षिणा की.

राज परिवार की होलिका दहन

होली को लेकर सोमवार को सुबह से ही जिलेभर में उत्साह और उमंग का माहौल रहा. जिले में जगह-जगह होली चौक पर रंग-बिरंगी कतरनों से होली की सजावट की गई. उदयविलास पैलेस परिसर में राज परिवार की ओर से होली का पूजन करते हुए शाम के समय शुभ मुहूर्त में शाही होली का दहन किया गया.

राज्यसभा सांसद हर्षवर्धनसिंह ने अपने परिवार सहित होलिका की प्रदक्षिणा की तो वहीं विदेशी सैलानियों ने भी राज परिवार के साथ ही होली की प्रदक्षिणा करते हुए हुए होली का पर्व मनाया.

पढ़ें- नागौर: कुचेरा के किसानों को नहीं मिली किसान सम्मान निधि, KCC लोन भी अटका

उदयविलास में राज परिवार की होली का दहन होने के बाद ही शहर में अन्य होलिका का दहन किया जाता है और इसी मान्यता के साथ बाद में विभिन्न जगहों पर होलिका दहन किया गया. होली को लेकर लोगों में जबर्दस्त उत्साह है.

ढोल और कुंडी की थाप पर लोगों ने जमकर गैर खेली तो वहीं कई जगहों पर सालभर में जन्मे बच्चों को लेकर परिक्रमा करते हुए ढूंढ़ोत्सव किया गया. होली को लेकर गांवों में भी उत्साह का माहौल है. शाम के समय जिलेभर में गांवो में भी होलिका दहन किया गया.

डूंगरपुर. रंगों का त्योहार होली जिलेभर में हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है. उदयविलास पैलेस में राज परिवार की ओर से सबसे पहले होलिका दहन किया गया. जिसके बाद ही शहर में विभिन्न जगहों पर होलिका दहन हुआ. वहीं पैलेस में राज परिवार के साथ ही विदेशी पर्यटकों ने भी होली की प्रदक्षिणा की.

राज परिवार की होलिका दहन

होली को लेकर सोमवार को सुबह से ही जिलेभर में उत्साह और उमंग का माहौल रहा. जिले में जगह-जगह होली चौक पर रंग-बिरंगी कतरनों से होली की सजावट की गई. उदयविलास पैलेस परिसर में राज परिवार की ओर से होली का पूजन करते हुए शाम के समय शुभ मुहूर्त में शाही होली का दहन किया गया.

राज्यसभा सांसद हर्षवर्धनसिंह ने अपने परिवार सहित होलिका की प्रदक्षिणा की तो वहीं विदेशी सैलानियों ने भी राज परिवार के साथ ही होली की प्रदक्षिणा करते हुए हुए होली का पर्व मनाया.

पढ़ें- नागौर: कुचेरा के किसानों को नहीं मिली किसान सम्मान निधि, KCC लोन भी अटका

उदयविलास में राज परिवार की होली का दहन होने के बाद ही शहर में अन्य होलिका का दहन किया जाता है और इसी मान्यता के साथ बाद में विभिन्न जगहों पर होलिका दहन किया गया. होली को लेकर लोगों में जबर्दस्त उत्साह है.

ढोल और कुंडी की थाप पर लोगों ने जमकर गैर खेली तो वहीं कई जगहों पर सालभर में जन्मे बच्चों को लेकर परिक्रमा करते हुए ढूंढ़ोत्सव किया गया. होली को लेकर गांवों में भी उत्साह का माहौल है. शाम के समय जिलेभर में गांवो में भी होलिका दहन किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.