डूंगरपुर. स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार देर शाम को एक झोलाछाप के निजी क्लीनिक पर छापेमार कार्रवाई (Health department action) की है. क्लिनिक पर भारी मात्रा में दवाइयां और मरीजों को भर्ती करने के बेड मिले हैं. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई जारी है.
सीएमएचओ डॉ राजेश शर्मा ने बताया की सीमलवाड़ा ब्लॉक के पीठ में झोलाछाप डॉक्टर इमरान एम पटेल के क्लिनिक पर दबिश दी गई. यहां मरीजों के इलाज के नाम पर दवाखाना चलाया जा रहा था. क्लिनिक में खुद को डॉक्टर बताने वाला इमरान पटेल मौजूद था, जबकि वह किसी तरह की डिग्री नहीं बता सका. वहीं कार्रवाई होते ही वहां के दूसरे कर्मचारीम मौके से भाग गए.
यह भी पढ़ें- अजमेर में झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार, कई एक्सपायरी डेट की दवाइयां बरामद
स्वास्थ्य विभाग ने क्लिनिक की छानबीन की तो अंदर की तरफ मरीजों को भर्ती करने के बेड लगे हुए थे. उसके नीचे की तरफ तहखाने में मेडिकल स्टोर चल रहा था, जिसमें भारी मात्रा में एलोपैथिक दवाइयां मिली हैं. स्वास्थ्य विभाग मेडिकल स्टोर से मिली दवाइयों का रिकॉर्ड तैयार कर रहा है. वहीं मेडिकल स्टोर को लेकर कोई लाइसेंस नहीं था. अवैध रूप से मेडिकल स्टोर से दवाइयां बेची जा रही थीं. स्वास्थ्य विभाग की टीम फिलहाल जांच कर रही हैं.