ETV Bharat / state

डूंगरपुर: बिछीवाड़ा पंचायत समिति के प्रधान ने पनियालादरा एनिकट की गुणवत्ता उठाए सवाल, ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग

author img

By

Published : May 26, 2021, 1:50 PM IST

डूंगरपुर में बिछीवाड़ा पंचायत समिति के प्रधान देवराम रोत ने महिपालपुरा गांव में 2 करोड़ रुपये की लागत से बने पनियालादरा एनीकट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने एनीकट का निर्माण कार्य घटिया स्तर का होना पाया. प्रधान देवराम रोत ने प्रशासन से ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने और उससे राशि वसूल कर एनीकट को ठीक करने की मांग की है.

Bichhiwara Panchayat Samiti, एनिकट की गुणवत्ता, डूंगरपुर न्यूज़
डूंगरपुर में पनियालादरा एनिकट की गुणवत्ता पर प्रधान ने उठाए सवाल

डूंगरपुर. जिले में बिछीवाड़ा पंचायत समिति के प्रधान देवराम रोत ने महिपालपुरा गांव में 2 करोड़ रुपये की लागत से बने पनियालादरा एनीकट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने एनीकट का निर्माण कार्य घटिया स्तर का होना पाया. प्रधान देवराम रोत का कहना है कि उन्होंने इतना घटिया निर्माण कार्य अपने जीवन में नहीं देखा.

पढ़ें: चित्तौड़गढ़: केंद्रीय सड़क निधि के तहत मिली 2 सड़क की सौगात, खर्च होंगे 35 करोड़ रुपये

बिछीवाड़ा प्रधान देवराम रोत ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा शिकायत मिलने पर वे एनीकट का निरीक्षण करने पहुचे थे. उन्होंने बताया कि 2 करोड़ की लागत से हाल ही में एनीकट का निर्माण हुआ है, लेकिन एनीकट की हालत देखकर लगता है कि ये एनीकट 20-25 साल पुराना हो. एनीकट की दीवार में जगह-जगह छेद हो गए हैं, जिनसे पानी का रिसाव हो रहा है. वहीं, एनीकट की दोनों साइड में पक्की दीवार नहीं होने से वंहा भी पानी रिस रहा है.

डूंगरपुर में पनियालादरा एनिकट की गुणवत्ता पर प्रधान ने उठाए सवाल

पढ़ें: न मास्क, न सोशल डिस्टेंसिंग, कोरोना गाइडलाइन की जमकर उड़ी धज्जियां

इस मौके पर ग्रामीणों ने प्रधान को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि लंबे समय से चली आ रही मांग के बाद सरकार ने एनीकट स्वीकृत किया था. इस एनीकट के बनने से स्थानीय ग्रामीणों को खेती और अन्य जरूरत के लिए लंबे समय तक पानी मिलने की आस थी, लेकिन घटिया निर्माण ने उनके सपनों पर पानी फेर दिया. ग्रामीणों के दर्द को समझते हुए प्रधान देवराम रोत ने प्रशासन से ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने और उससे राशि वसूल कर एनीकट को ठीक करने की मांग की है.

डूंगरपुर. जिले में बिछीवाड़ा पंचायत समिति के प्रधान देवराम रोत ने महिपालपुरा गांव में 2 करोड़ रुपये की लागत से बने पनियालादरा एनीकट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने एनीकट का निर्माण कार्य घटिया स्तर का होना पाया. प्रधान देवराम रोत का कहना है कि उन्होंने इतना घटिया निर्माण कार्य अपने जीवन में नहीं देखा.

पढ़ें: चित्तौड़गढ़: केंद्रीय सड़क निधि के तहत मिली 2 सड़क की सौगात, खर्च होंगे 35 करोड़ रुपये

बिछीवाड़ा प्रधान देवराम रोत ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा शिकायत मिलने पर वे एनीकट का निरीक्षण करने पहुचे थे. उन्होंने बताया कि 2 करोड़ की लागत से हाल ही में एनीकट का निर्माण हुआ है, लेकिन एनीकट की हालत देखकर लगता है कि ये एनीकट 20-25 साल पुराना हो. एनीकट की दीवार में जगह-जगह छेद हो गए हैं, जिनसे पानी का रिसाव हो रहा है. वहीं, एनीकट की दोनों साइड में पक्की दीवार नहीं होने से वंहा भी पानी रिस रहा है.

डूंगरपुर में पनियालादरा एनिकट की गुणवत्ता पर प्रधान ने उठाए सवाल

पढ़ें: न मास्क, न सोशल डिस्टेंसिंग, कोरोना गाइडलाइन की जमकर उड़ी धज्जियां

इस मौके पर ग्रामीणों ने प्रधान को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि लंबे समय से चली आ रही मांग के बाद सरकार ने एनीकट स्वीकृत किया था. इस एनीकट के बनने से स्थानीय ग्रामीणों को खेती और अन्य जरूरत के लिए लंबे समय तक पानी मिलने की आस थी, लेकिन घटिया निर्माण ने उनके सपनों पर पानी फेर दिया. ग्रामीणों के दर्द को समझते हुए प्रधान देवराम रोत ने प्रशासन से ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने और उससे राशि वसूल कर एनीकट को ठीक करने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.