ETV Bharat / state

डूंगरपुर: जीत के बाद अब पदभार ग्रहण करने का दौर शुरू, प्रधान और उपप्रधानों ने संभाला कार्यभार

डूंगरपुर में शनिवार को डूंगरपुर, बिछीवाड़ा और गलियाकोट पंचायत समितियों ने प्रधानों ने पदभार संभाला. डूंगरपुर पंचायत समिति की कांग्रेस से नवनिर्वाचित प्रधान कांता देवी कोटेड और उप प्रधान गुलाब सिंह चौहान सहित बिछीवाड़ा में कांग्रेस के देवराम रोत और गलियाकोट पंचायत समिति में बीजेपी के जयप्रकाश पारगी ने प्रधान पद पर पदभार ग्रहण किया.

Breaking News
author img

By

Published : Dec 12, 2020, 10:49 PM IST

डूंगरपुर. जिले में पंचायतीराज चुनाव के समापन के साथ अब पदभार ग्रहण का दौर शुरू हो गया है. मलमास शुरू होने से पहले नवनिर्वाचित प्रधान और उप प्रधान अब मुहूर्त देखकर पदभार ग्रहण रहे है. शनिवार को डूंगरपुर, बिछीवाड़ा और गलियाकोट पंचायत समितियों ने प्रधानों ने पदभार संभाला.

डूंगरपुर जिले में पंचायतीराज चुनाव संपन्न हो चुके है. पंचायत समितियों में नए प्रधान के साथ ही उपप्रधान व सदस्य चुन लिए गए है तो उनके कार्यभार ग्रहण का दौर भी शुरू हो चुका है. शनिवार को डूंगरपुर पंचायत समिति की कांग्रेस से नवनिर्वाचित प्रधान कांता देवी कोटेड और उप प्रधान गुलाब सिंह चौहान सहित बिछीवाड़ा में कांग्रेस के देवराम रोत और गलियाकोट पंचायत समिति में बीजेपी के जयप्रकाश पारगी ने प्रधान पद पर पदभार ग्रहण किया.

dungarpur latest hindi news, राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें
बीडीओ ने करवाया प्रधान को कार्यभार ग्रहण

डूंगरपुर और बिछीवाड़ा पंचायत समिति में यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश घोघरा सहित कांग्रेस पदाधिकारियों ओर कार्यकर्ताओ की मौजूदगी में दोनो प्रधानों ने पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण के साथ ही कार्यकर्ताओ ने कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए.

पढ़ें- पूर्व सांसद के आरोप पर विधायक घोघरा का पलटवार...कहा- भाजपा नहीं, निर्दलीय को दिया समर्थन

वहीं, दोनों प्रधानों को फूलमालाओं से लाद दिया. इधर गलियाकोट पंचायत समिति में भी नवनिर्वाचित प्रधान जयप्रकाश पारगी ने बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में प्रधान पदभार संभाला. पदभार ग्रहण के बाद तीनों प्रधानों ने जनता की मांग अनुरूप क्षेत्र में विकास कार्य कराने की बात कही. इस अवसर पर प्रधान, उप प्रधन के साथ ही जीते उम्मीदवारों का विजयी जुलूस भी निकाले गए.

जैसलमेर के पोकरण में प्रधान ने संभाला पदभार

पंचायत समिति सांकड़ा के नवनियुक्त प्रधान भगवत सिंह तंवर ने शनिवार को शुभमूर्हत में अपना कार्यभार संभाला. कार्यभार संभालने से पहले नवनियुक्त प्रधान भगवतसिंह तंवर ने विधि विधान से प्रधान कार्यालय में गणेश और बाबा रामदेव की तस्वीर के समक्ष पूजा अर्चना की. इसके साथ ही पडित अशोक कुमार दाधिच ने वैिदक मंत्रोचार के साथ विधि विधान से पूजा अर्चना करवाई. प्रधान तंवर ने शनिवार की दोहर 3.15 बजे शुभमूर्हत में अपना कार्यभार ग्रहण किया. कार्यभारग्रहण के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं महंत प्रतापपुरी, पूर्व विधायक शैतानसिंह राठौड़, पूर्व जिलाध्यक्ष जुगलकिशोर व्यास, भाजपा महामंत्री मदनसिंह राठौड़, पूर्व पंचायत समिति सदस्य आईदानसिंह भाटी, ओढाणिया सरपंच प्रतिनिधि सावलदान रतनू, लोहारकी सरपंच प्रतिनिधि जसवंतसिंह रावलोत, राष्ट्रीय लाेकतांत्रिक पार्टी के वरिष्ठ नेता रऊफखां मेहर, मेघवाल समाज के वरिष्ठ नेता खेताराम लीलड़, रामदेवरा सरपंच समन्दरसिंह, भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मंत्री प्रेम ओढ, शिक्षाविद दलपतसिंह, समाजसेवी भैरूसिंह, सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

बीडीओ ने करवाया प्रधान को कार्यभार ग्रहण

पंचायत समिति सांकड़ा के बीडीओ गोतम चौधरी ने पंचायतीराज विभाग के निर्देशानुसार नवनियुक्त प्रधान भगवत सिंह तंवर को कार्यभार ग्रहण करवाया. इसके साथ ही बीडीओ चौधरी ने नवनियुक्त प्रधान तंवर को माला व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया. इसके साथ पंचायत समिति कार्मिकों ने भी माला पहनाकर नवनियुक्त प्रधान का स्वागत किया. कार्मिकों के स्वागत के साथ ही शहर सहित आस-पास क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने भी प्रधान कार्यालय में आकर नवनियुक्त प्रधान तंवर को माला पहनाकर स्वागत किया.

बांसवाड़ा के घाटोल में उप प्रधान ने संभाला पदभार

बांसवाड़ा के घाटोल पंचायत समिति के नवनिर्वाचित प्रधान हरदु देवी, उप प्रधान मांगीलाल जैन और नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों ने शनिवार को शुभ मुहूर्त में पंडित नरेंद्र पाठक के आचार्यत्व में मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना कर मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित किया. इसके बाद प्रधान का पदभार ग्रहण किया.

इस मोके पर पंचायत समिति के कार्मिकों की ओर से नव निर्वाचित प्रधान का स्वागत किया गया. शपथ ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित प्रधान हरदू देवी ने पंचायत समिति के विकास के लिए बिना किसी राजनीतिक भेदभाव के सबको साथ लेकर विकास करने की बात कही.

पढ़ें- राजस्थान के मुख्यमंत्री पर फिल्म बननी चाहिए, 'गहलोत जी तुमसे नहीं हो पाएगा' : सतीश पूनिया

इस दौरान घाटोल विकास अधिकारी मोलाराम सोलंकी, पूर्व संसदीय सचिव और जिला परिषद सदस्य नानालाल निनामा, निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष योगपाल सिंह देवदा, पूनमचंद निनामा, सरोदिया सरपंच देवीलाल निनामा, जिला परिषद सदस्य गौतमलाल राणा, पंचायत समिति सदस्य मांगीलाल बुनकर, फकरुद्दीन बोहरा, सुरमा पारगी, अजित गांधी, संजय जैन, नुरमोहम्मद सहित समस्त पंचायत समिति सदस्य और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कार्यकर्तागण उपस्थित रहें.

डूंगरपुर. जिले में पंचायतीराज चुनाव के समापन के साथ अब पदभार ग्रहण का दौर शुरू हो गया है. मलमास शुरू होने से पहले नवनिर्वाचित प्रधान और उप प्रधान अब मुहूर्त देखकर पदभार ग्रहण रहे है. शनिवार को डूंगरपुर, बिछीवाड़ा और गलियाकोट पंचायत समितियों ने प्रधानों ने पदभार संभाला.

डूंगरपुर जिले में पंचायतीराज चुनाव संपन्न हो चुके है. पंचायत समितियों में नए प्रधान के साथ ही उपप्रधान व सदस्य चुन लिए गए है तो उनके कार्यभार ग्रहण का दौर भी शुरू हो चुका है. शनिवार को डूंगरपुर पंचायत समिति की कांग्रेस से नवनिर्वाचित प्रधान कांता देवी कोटेड और उप प्रधान गुलाब सिंह चौहान सहित बिछीवाड़ा में कांग्रेस के देवराम रोत और गलियाकोट पंचायत समिति में बीजेपी के जयप्रकाश पारगी ने प्रधान पद पर पदभार ग्रहण किया.

dungarpur latest hindi news, राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें
बीडीओ ने करवाया प्रधान को कार्यभार ग्रहण

डूंगरपुर और बिछीवाड़ा पंचायत समिति में यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश घोघरा सहित कांग्रेस पदाधिकारियों ओर कार्यकर्ताओ की मौजूदगी में दोनो प्रधानों ने पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण के साथ ही कार्यकर्ताओ ने कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए.

पढ़ें- पूर्व सांसद के आरोप पर विधायक घोघरा का पलटवार...कहा- भाजपा नहीं, निर्दलीय को दिया समर्थन

वहीं, दोनों प्रधानों को फूलमालाओं से लाद दिया. इधर गलियाकोट पंचायत समिति में भी नवनिर्वाचित प्रधान जयप्रकाश पारगी ने बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में प्रधान पदभार संभाला. पदभार ग्रहण के बाद तीनों प्रधानों ने जनता की मांग अनुरूप क्षेत्र में विकास कार्य कराने की बात कही. इस अवसर पर प्रधान, उप प्रधन के साथ ही जीते उम्मीदवारों का विजयी जुलूस भी निकाले गए.

जैसलमेर के पोकरण में प्रधान ने संभाला पदभार

पंचायत समिति सांकड़ा के नवनियुक्त प्रधान भगवत सिंह तंवर ने शनिवार को शुभमूर्हत में अपना कार्यभार संभाला. कार्यभार संभालने से पहले नवनियुक्त प्रधान भगवतसिंह तंवर ने विधि विधान से प्रधान कार्यालय में गणेश और बाबा रामदेव की तस्वीर के समक्ष पूजा अर्चना की. इसके साथ ही पडित अशोक कुमार दाधिच ने वैिदक मंत्रोचार के साथ विधि विधान से पूजा अर्चना करवाई. प्रधान तंवर ने शनिवार की दोहर 3.15 बजे शुभमूर्हत में अपना कार्यभार ग्रहण किया. कार्यभारग्रहण के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं महंत प्रतापपुरी, पूर्व विधायक शैतानसिंह राठौड़, पूर्व जिलाध्यक्ष जुगलकिशोर व्यास, भाजपा महामंत्री मदनसिंह राठौड़, पूर्व पंचायत समिति सदस्य आईदानसिंह भाटी, ओढाणिया सरपंच प्रतिनिधि सावलदान रतनू, लोहारकी सरपंच प्रतिनिधि जसवंतसिंह रावलोत, राष्ट्रीय लाेकतांत्रिक पार्टी के वरिष्ठ नेता रऊफखां मेहर, मेघवाल समाज के वरिष्ठ नेता खेताराम लीलड़, रामदेवरा सरपंच समन्दरसिंह, भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मंत्री प्रेम ओढ, शिक्षाविद दलपतसिंह, समाजसेवी भैरूसिंह, सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

बीडीओ ने करवाया प्रधान को कार्यभार ग्रहण

पंचायत समिति सांकड़ा के बीडीओ गोतम चौधरी ने पंचायतीराज विभाग के निर्देशानुसार नवनियुक्त प्रधान भगवत सिंह तंवर को कार्यभार ग्रहण करवाया. इसके साथ ही बीडीओ चौधरी ने नवनियुक्त प्रधान तंवर को माला व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया. इसके साथ पंचायत समिति कार्मिकों ने भी माला पहनाकर नवनियुक्त प्रधान का स्वागत किया. कार्मिकों के स्वागत के साथ ही शहर सहित आस-पास क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने भी प्रधान कार्यालय में आकर नवनियुक्त प्रधान तंवर को माला पहनाकर स्वागत किया.

बांसवाड़ा के घाटोल में उप प्रधान ने संभाला पदभार

बांसवाड़ा के घाटोल पंचायत समिति के नवनिर्वाचित प्रधान हरदु देवी, उप प्रधान मांगीलाल जैन और नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों ने शनिवार को शुभ मुहूर्त में पंडित नरेंद्र पाठक के आचार्यत्व में मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना कर मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित किया. इसके बाद प्रधान का पदभार ग्रहण किया.

इस मोके पर पंचायत समिति के कार्मिकों की ओर से नव निर्वाचित प्रधान का स्वागत किया गया. शपथ ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित प्रधान हरदू देवी ने पंचायत समिति के विकास के लिए बिना किसी राजनीतिक भेदभाव के सबको साथ लेकर विकास करने की बात कही.

पढ़ें- राजस्थान के मुख्यमंत्री पर फिल्म बननी चाहिए, 'गहलोत जी तुमसे नहीं हो पाएगा' : सतीश पूनिया

इस दौरान घाटोल विकास अधिकारी मोलाराम सोलंकी, पूर्व संसदीय सचिव और जिला परिषद सदस्य नानालाल निनामा, निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष योगपाल सिंह देवदा, पूनमचंद निनामा, सरोदिया सरपंच देवीलाल निनामा, जिला परिषद सदस्य गौतमलाल राणा, पंचायत समिति सदस्य मांगीलाल बुनकर, फकरुद्दीन बोहरा, सुरमा पारगी, अजित गांधी, संजय जैन, नुरमोहम्मद सहित समस्त पंचायत समिति सदस्य और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कार्यकर्तागण उपस्थित रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.