ETV Bharat / state

डूंगरपुर: 95 साल की बूढ़ी दादी को कंधे पर उठाकर वोट दिलवाने पहुंचा पोता - 95 year old grandmother

डूंगरपुर में 168 ग्राम पंचायतों में 448 केन्द्रों पर मतदान जारी है. यहां 95 साल से लेकर 100 साल के बुजुर्ग भी मतदान करने पहुंच रहे हैं.

पंचायत चुनाव, rajasthan news, rajasthan panchayat election 2020, dungarpur panchayat elections news, डूंगरपुर पंचायत चुनाव 2020, राजस्थान पंचायत चुनाव 2020
डूंगरपुर में शांतिपूर्ण मतदान जारी
author img

By

Published : Jan 17, 2020, 2:03 PM IST

डूंगरपुर. राजस्थान पंचायत चुनाव 2020 के पहले चरण का मतदान शुरू हो चुका है. जिले के चार पंचायत समितियों में 168 ग्राम पंचायतों में 448 मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है. गांव की सरकार चुनने मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है. यहां युवा से लेकर बुजुर्ग भी अपने मताधिकार का उपयोग करने पहुंच रहे हैं.

डूंगरपुर में शांतिपूर्ण मतदान जारी

डूंगरपुर पंचायत समिति के सुरपुर ग्राम पंचायत में 95 साल की बुजुर्ग संतोक सेवक मतदान के लिए पहुंचीं. बूढ़ी दादी को पोता कंधों पर उठाकर मतदान केंद्र तक पहुंचा और इसके बाद यहां व्हील चेयर से मतदान केंद्र में जाकर मतदान किया.

यह भी पढ़ें- अजीतगढ़: सुबह 10 बजे तक 23 ग्राम पंचायत में 13.1 प्रतिशत मतदान

इसी तरह सुंदरपुर मतदान केंद्र, घुघरा, बिछीवाड़ा मतदान केंद्रों पर भी बुजुर्गों को मतदान करते देखा गया. साबली मतदान केंद्र पर 100 साल की बुजुर्ग सेंगली मतदान के लिए पहुंची थी. बुजुर्ग महिलाओं से बात की गई तो वे हकलाती हुई जुबान से बोलीं, कि इस बार जो गांव का विकास करवाएगा, उसी को वोट कर रही हैं.

इस बार चुनाव के लिए युवाओं में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है. खासकर जो पहली बार वोट करने आए हैं. युवतियों ने कहा, कि हम उसे ही वोट करेंगे, जो गांव की कमियों को दूर करेगा. गांव में सड़कें, नालियों के साथ ही सड़क पर रोड लाइट का इंतजाम करेगा. साथ ही महिला सुरक्षा पर पूरी तरह से ध्यान देगा.

डूंगरपुर. राजस्थान पंचायत चुनाव 2020 के पहले चरण का मतदान शुरू हो चुका है. जिले के चार पंचायत समितियों में 168 ग्राम पंचायतों में 448 मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है. गांव की सरकार चुनने मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है. यहां युवा से लेकर बुजुर्ग भी अपने मताधिकार का उपयोग करने पहुंच रहे हैं.

डूंगरपुर में शांतिपूर्ण मतदान जारी

डूंगरपुर पंचायत समिति के सुरपुर ग्राम पंचायत में 95 साल की बुजुर्ग संतोक सेवक मतदान के लिए पहुंचीं. बूढ़ी दादी को पोता कंधों पर उठाकर मतदान केंद्र तक पहुंचा और इसके बाद यहां व्हील चेयर से मतदान केंद्र में जाकर मतदान किया.

यह भी पढ़ें- अजीतगढ़: सुबह 10 बजे तक 23 ग्राम पंचायत में 13.1 प्रतिशत मतदान

इसी तरह सुंदरपुर मतदान केंद्र, घुघरा, बिछीवाड़ा मतदान केंद्रों पर भी बुजुर्गों को मतदान करते देखा गया. साबली मतदान केंद्र पर 100 साल की बुजुर्ग सेंगली मतदान के लिए पहुंची थी. बुजुर्ग महिलाओं से बात की गई तो वे हकलाती हुई जुबान से बोलीं, कि इस बार जो गांव का विकास करवाएगा, उसी को वोट कर रही हैं.

इस बार चुनाव के लिए युवाओं में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है. खासकर जो पहली बार वोट करने आए हैं. युवतियों ने कहा, कि हम उसे ही वोट करेंगे, जो गांव की कमियों को दूर करेगा. गांव में सड़कें, नालियों के साथ ही सड़क पर रोड लाइट का इंतजाम करेगा. साथ ही महिला सुरक्षा पर पूरी तरह से ध्यान देगा.

Intro:डूंगरपुर। पंचायत चुनाव 2020 के पहले चरण का मतदान शुरू हो चुका है। जिले के चार पंचायत समितियों में 168 ग्राम पंचायतों में 448 मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है। गांव की सरकार चुनने मतदाताओं में जबर्दस्त उत्साह है तो युवा से लेकर बुजुर्ग भी मतदान के लिए पंहुच रहे है। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही है।


Body:डूंगरपुर पंचायत समिति के सुरपुर ग्राम पंचायत में 95 साल की बुजुर्ग संतोक सेवक मतदान के लिए पंहुची। बूढ़ी दादी को पोता कंधो पर उठाकर मतदान केंद्र तक पंहुचा और इसके बाद यहां व्हील चेयर से मतदान केंद्र में जाकर मतदान किया। इसी तरह सुंदरपुर मतदान केंद्र, घुघरा, बिछीवाड़ा मतदान केंद्रों पर भी बुजुर्गों को मतदान करते देखा गया। साबली मतदान केंद्र पर 100 साल की बुजुर्ग सेंगली मतदान के लिए पंहुची थी। बुजुर्ग महिIलाओ से बात की तो वे हकलाती हुई जुबान से बोली कि इस बार जो गांव का विकास करवाएगा उसी को वोट कर रही है।
इसके अलावा वोट करने के लिए युवाओ में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। खासकर जो पहली बार वोट करने आये है उनमें वोट को लेकर दिलचस्पी है। पहली बार वोट करने पंहुची युवती से बात की तो बताया कि उसे ही वोट करेगी जो गांव में छोटी-मोटी कमियां है उन्हें दूर करेगा। गांव में सड़के, नालियों के साथ ही सड़क पर रोड़ लाइट व अन्य इंतजाम करेगा। कई युवतियों ने महिला सुरक्षा की बात भी कही।
जिले के मझोला मतदान केंद्र पर सुबह से ही मतदाताओ की लंबी-लंबी कतारें लग गई। सभी मतदान केंद्रों पर महिला और पुरुष मतदाताओं की अलग-अलग लाइनें लगी है। घुघरा पंचायत में मतदान केंद्र पर स्कूल गेट के बाहर भी लंबी-चौड़ी कतारें लगी हुई है।
बाईट 1- नीलू यादव, पहली बार वोटर सुरपुर
बाईट 2- रेखा, पहली बार वोटर
बाईट 3- हिना मनात
बाईट 4- अनिता खराड़ी, पहली बार वोटर
बाईट 5- नीलम डोडा
बाईट 6- नाथूलाल, मतदाता साबली


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.