डूंगरपुर. राजस्थान पंचायत चुनाव 2020 के पहले चरण का मतदान शुरू हो चुका है. जिले के चार पंचायत समितियों में 168 ग्राम पंचायतों में 448 मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है. गांव की सरकार चुनने मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है. यहां युवा से लेकर बुजुर्ग भी अपने मताधिकार का उपयोग करने पहुंच रहे हैं.
डूंगरपुर पंचायत समिति के सुरपुर ग्राम पंचायत में 95 साल की बुजुर्ग संतोक सेवक मतदान के लिए पहुंचीं. बूढ़ी दादी को पोता कंधों पर उठाकर मतदान केंद्र तक पहुंचा और इसके बाद यहां व्हील चेयर से मतदान केंद्र में जाकर मतदान किया.
यह भी पढ़ें- अजीतगढ़: सुबह 10 बजे तक 23 ग्राम पंचायत में 13.1 प्रतिशत मतदान
इसी तरह सुंदरपुर मतदान केंद्र, घुघरा, बिछीवाड़ा मतदान केंद्रों पर भी बुजुर्गों को मतदान करते देखा गया. साबली मतदान केंद्र पर 100 साल की बुजुर्ग सेंगली मतदान के लिए पहुंची थी. बुजुर्ग महिलाओं से बात की गई तो वे हकलाती हुई जुबान से बोलीं, कि इस बार जो गांव का विकास करवाएगा, उसी को वोट कर रही हैं.
इस बार चुनाव के लिए युवाओं में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है. खासकर जो पहली बार वोट करने आए हैं. युवतियों ने कहा, कि हम उसे ही वोट करेंगे, जो गांव की कमियों को दूर करेगा. गांव में सड़कें, नालियों के साथ ही सड़क पर रोड लाइट का इंतजाम करेगा. साथ ही महिला सुरक्षा पर पूरी तरह से ध्यान देगा.