डूंगरपुर. जिले में शारदीय नवरात्रि इस बार धूमधाम के साथ मनाई जाएगी. नवरात्रि के इस खास पर्व पर नीलकमल इवेंट्स की ओर से भव्य डांडिया रास का आयोजन किया जाएगा. जिसमें कई गुजराती फिल्मी कलाकार और गायक शिरकत करेंगे.
वहीं इस आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है. इवेंट ऑर्गेनाइजर जयेश कलाल ने बताया कि पहली बार डूंगरपुर में गुजराती थीम पर डांडिया का आयोजन किया जा रहा है. शहर के तुषार वाटिका में 29 सितंबर से 7 अक्टूबर तक डांडिया रास खेला जाएगा. इस कार्यक्रम को उदयपुर के आरजे अंकित और एंकर जगजीत चंडीगढ़ होस्ट करेंगे.
आयोजन में 4 अक्टूबर को गुजरात के मशहूर सिंगर अभिनेता देव पगली शिरकत करेंगे. वहीं 7 अक्टूबर को गुजराती सिंगर राकेश बारोट अपनी प्रस्तुति भी देंगे. इसके अलावा मिस्टर इंडिया अभिनेता दिलीप पाटीदार भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
पढ़े: जयपुरः निगम करेगा घर -घर जाकर बकाया टैक्स की वसूली
वहीं कार्यक्रम में बेस्ट ग्रुप डांडिया और कपल डांडिया खेलने वालों को पुरस्कार भी दिए जाएंगे. कार्यक्रम का थीम विशेष गुजराती वेशभूषा रहेगी, जो कि इस कार्यक्रम के आकर्षण का केंद्र रहेगी. इस इवेंट्स के शुरु होने से पहले युवाओं को सात दिन की विशेष डांडिया ट्रेनिंग भी दी जाएगी.