आसपुर (डूंगरपुर). जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र के कांठड़ी-खेरमाल मार्ग पर स्थित गोमडी घाटी में बरसात के पानी मे एक शव मिला. शव को स्कूल से छुट्टी होने के बाद आते हुए बच्चों ने देखा. बच्चों ने गांव में पहुंचने के बाद ग्रामीणों को सूचना दी. सूचना गांव में आग की तरह फेल गई और मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई. सरपंच सुखलाल मीणा ने दोवड़ा थाने में सूचना दी. सूचना पर दोवड़ा थानाधिकारी भानुप्रताप सिंह, कालूसिंह मय जाप्ता घटना स्थल पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला. शव पर कीचड़ लगा होने से पानी से शव को धोया गया.
बता दें कि महिला के सिर पर चोट के निशान भी थे. शव की शिनाख्त हथाई निवासी अनिता 24 पुत्री नाथूलाल पंचाल के रूप में मृतक के पिता ने की. पुलिस ने शव को जिला मोर्चरी में रखवाया है. मृतका के परिजनों की रिपोर्ट के बाद शव का पीएम और आगे की कार्यवाही होगी.
पढ़ें- PAK में भूकंप के झटके, 2 की मौत, 100 से ज्यादा घायल
सोमवार शाम से घर से लापता थी लड़की
मृतका के पिता नाथूलाल ने बताया की उसकी पुत्री सोमवार शाम चार बजे घर से बाहर निकली थी. देर शाम तक इसके नही पहुंचने पर उसकी तलाश गांव और रिश्तेदारी में की गई थी. मंगलवार को कोई पता नहीं मिलने पर दोपहर में थाने में गुमशदी की रिपोर्ट दर्ज करवाने गए थे.