ETV Bharat / state

दोस्त का बर्थडे मनाने के लिए नहीं थे पैसे तो करने लगे लूटपाट, गैंग के 4 लुटेरे गिरफ्तार - 4 bike robbers arrested in Dungarpur

डूंगरपुर में बाइक लूट (bike robbery gang) करने वाले गैंग का पुलिस ने खुलासा किया है. चार दोस्तों ने बर्थडे पार्टी मनाने के लिए लूट की साजिश की थी. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

bike robbery gang, Dungarpur news
बाइक लूट करने वाले गैंग गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 27, 2021, 4:17 PM IST

Updated : Aug 27, 2021, 6:47 PM IST

डूंगरपुर. दोवड़ा थाना पुलिस ने सूनसान सड़कों पर वाहनधारियों से मारपीट कर लूटपाट करने वाली गैंग का खुलासा किया है. दोस्त की बर्थडे पार्टी मनाने चारों दोस्तों ने लूटपाट की योजना बनाई और फिर वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने 4 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से 2-2 लाख कीमत की महंगी 2 बाइक बरामद की है.

देवड़ा थानाधिकारी कमलेश चौधरी ने बताया कि राजेश यादव निवासी खलील ने लूटपाट का मामला दर्ज करवाया था. इसमें बताया था कि 19 अगस्त को वह मोटरसाइकिल लेकर अहमदाबाद से अपने घर जा रहा था. इसी दौरान रात करीब डेढ़ बजे नरणिया से आगे जाते ही 2 पॉवर बाइक पर 4 बदमाश आए. जिन्होंने आगे बाइक खड़ी करते उसे रोक लिया और मारपीट करते हुए पर्स, मोबाइल लूट लिया था.

यह भी पढ़ें. जोधपुर: युवक को चाकू मारने का CCTV फुटेज आया सामने, जांच में जुटी पुलिस

थानाधिकारी ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए टीम गठित की गई. तकनीक और मुखबिर तंत्र से छानबीन की, जिसमें कई अहम सुराग मिले. पुलिस ने लूटपाट के मामले में अविनाश उर्फ राणा परमार मीणा निवासी रणसागर, दिलीप डिंडोर मीणा निवासी बिलड़ी, जितेंद्र गमेती निवासी भुवाली और अखिल उर्फ गप्पू रोत मीणा निवासी भिंडा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने लूटपाट की वारदात कबूल कर ली है.

यह भी पढ़ें. कोटा पहुंचा जाली नोटों का नेटवर्क, दो युवकों के पास मिले एक लाख...गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि वारदात में लिप्त अखिल उर्फ गप्पू का 27 अगस्त को बर्थडे था. पार्टी मनाने के लिए दोस्तों के पास पैसे नहीं थे, जिस पर चारों ने मिलकर लूटपाट की साजिश की और 19 अगस्त की रात के समय वारदात को अंजाम दिया.

50 हजार का महंगी मोबाइल और 2 बाइक जब्त

पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटा गया 50 हजार रुपये का महंगा मोबाइल बरामद कर लिया है. आरोपियों के पास से एक पल्सर और दूसरी केटीएम पॉवर बाइक जब्त की गई है. दोनों बाइक की कीमत करीब 2-2 लाख रुपए है. आरोपी शराब पीने, पार्टियां करने और महंगी बाइक में पेट्रोल भरवाने के लिए लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते थे.

आरोपी अविनाश खिलाफ पहले भी भी दोवड़ा थाने में शराब पीने के लिए पैसे मांगने ओर मारपीट का केस दर्ज है. जबकि आरोपी दिलीप के खिलाफ कोतवली थाने में मारपीट और लूटपाट का केस दर्ज है.

डूंगरपुर. दोवड़ा थाना पुलिस ने सूनसान सड़कों पर वाहनधारियों से मारपीट कर लूटपाट करने वाली गैंग का खुलासा किया है. दोस्त की बर्थडे पार्टी मनाने चारों दोस्तों ने लूटपाट की योजना बनाई और फिर वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने 4 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से 2-2 लाख कीमत की महंगी 2 बाइक बरामद की है.

देवड़ा थानाधिकारी कमलेश चौधरी ने बताया कि राजेश यादव निवासी खलील ने लूटपाट का मामला दर्ज करवाया था. इसमें बताया था कि 19 अगस्त को वह मोटरसाइकिल लेकर अहमदाबाद से अपने घर जा रहा था. इसी दौरान रात करीब डेढ़ बजे नरणिया से आगे जाते ही 2 पॉवर बाइक पर 4 बदमाश आए. जिन्होंने आगे बाइक खड़ी करते उसे रोक लिया और मारपीट करते हुए पर्स, मोबाइल लूट लिया था.

यह भी पढ़ें. जोधपुर: युवक को चाकू मारने का CCTV फुटेज आया सामने, जांच में जुटी पुलिस

थानाधिकारी ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए टीम गठित की गई. तकनीक और मुखबिर तंत्र से छानबीन की, जिसमें कई अहम सुराग मिले. पुलिस ने लूटपाट के मामले में अविनाश उर्फ राणा परमार मीणा निवासी रणसागर, दिलीप डिंडोर मीणा निवासी बिलड़ी, जितेंद्र गमेती निवासी भुवाली और अखिल उर्फ गप्पू रोत मीणा निवासी भिंडा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने लूटपाट की वारदात कबूल कर ली है.

यह भी पढ़ें. कोटा पहुंचा जाली नोटों का नेटवर्क, दो युवकों के पास मिले एक लाख...गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि वारदात में लिप्त अखिल उर्फ गप्पू का 27 अगस्त को बर्थडे था. पार्टी मनाने के लिए दोस्तों के पास पैसे नहीं थे, जिस पर चारों ने मिलकर लूटपाट की साजिश की और 19 अगस्त की रात के समय वारदात को अंजाम दिया.

50 हजार का महंगी मोबाइल और 2 बाइक जब्त

पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटा गया 50 हजार रुपये का महंगा मोबाइल बरामद कर लिया है. आरोपियों के पास से एक पल्सर और दूसरी केटीएम पॉवर बाइक जब्त की गई है. दोनों बाइक की कीमत करीब 2-2 लाख रुपए है. आरोपी शराब पीने, पार्टियां करने और महंगी बाइक में पेट्रोल भरवाने के लिए लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते थे.

आरोपी अविनाश खिलाफ पहले भी भी दोवड़ा थाने में शराब पीने के लिए पैसे मांगने ओर मारपीट का केस दर्ज है. जबकि आरोपी दिलीप के खिलाफ कोतवली थाने में मारपीट और लूटपाट का केस दर्ज है.

Last Updated : Aug 27, 2021, 6:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.