डूंगरपुर. जयपुर नगर निगम की महापौर सौम्या गुर्जर (Jaipur Municipal Corporation mayor Soumya Gurjar) समेत तीन पार्षदों के निलंबन को लेकर भाजपा राज्य की गहलोत सरकार (Gehlot government) पर हमलावर है. इस मामले में प्रदेश के पूर्व मंत्री और भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए इसकी निंदा की है.
सुशील कटारा ने गहलोत सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा, 'राजस्थान की यह घटना आपातकाल (emergency) की तरह ही इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगी. जब कांग्रेस की गहलोत सरकार ने अलोकतांत्रिक तरीक़े से चुनी हुई जयपुर की महापौर और उनके 3 पार्षदों को निलंबित कर दिया और उन्हें सुनवाई के मौका तक नहीं दिया. शासन और प्रशासन में कई बार कामकाज को लेकर वाद-विवाद होता रहता है, लेकिन राज्य की गहलोत सरकार विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है.'
पढ़ें- डूंगरपुर जिला अस्पताल में दुर्लभ सर्जरी, महिला के पित्ताशय से निकाले 345 पत्थर के टूकड़े
कटारा ने कहा, 'जून माह की यह दूसरी घटना है. 46 साल पहले जून माह में ही कांग्रेस की इंदिरा गांधी की सरकार (Indira Gandhi government) ने आपातकाल लगाया था और अब गहलोत सरकार ने उसी आपातकाल की याद दिला दी है, जब महापौर और उनके पार्षदों को रातों-रात निलंबित कर दिया गया.'
सुशील कटारा ने कहा गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, 'प्रदेश में बलात्कार, भ्रष्टाचार और अपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं. राज्य की जनता कोरोना महामारी से पीड़ित है, लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री का ध्यान जनता की सेवा से ज्यादा विपक्ष की आवाज दबाने पर है. गहलोत सरकार अपने ढाई साल के कार्यकाल में जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई तो अब तानाशाही पर उतर आई है. गहलोत सरकार की इस तानाशाहीपूर्ण रवैये के खिलाफ भाजपा सड़क से लेकर सदन और न्यायालय तक लड़ाई लड़ेगी.'
श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के तहत विभिन्न कार्यों का सीईओ ने किया निरीक्षण
डूंगरपुर जिले के पंचायत समिति सीमलवाडा की ग्राम पंचायत भादर, घुवेड एवं बांसिया में श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के तहत विभिन्न कार्यों का सोमवार को सीईओ ने निरीक्षण किया. इस दौरान सीईओ ने निर्माण कार्यों को समय पर और गुणवत्तायुक्त पूरा करने के निर्देश दिए.
जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंजली राजोरिया ने सीमलवाड़ा पंचायत समिति के तीन पंचायतों का दौरा किया. ग्राम पंचायत घुवेड में बस स्टेण्ड निर्माण कार्य घुवेड, क्षमता विकास एवं प्रशिक्षण केन्द्र निर्माण कार्य घुवेड, सीसी सडक निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया और सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत घुवेड से कार्यों की प्रगति की समीक्षा की. साथ ही कार्यों को गुणवत्तापूर्ण एवं समय पर पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया.