ETV Bharat / state

डूंगरपुर: पंचायत समिति की पहली साधारण सभा की बैठक का आयोजन, 7387 कार्यों के लिए बजट का अनुमोदन

डूंगरपुर पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई. बैठक में पंचायत समिति में विकास कार्यों के लिए बजट पर चर्चा करते हुए उसका अनुमोदन किया गया.

MLA Ganesh Ghoghra,  Dungarpur Panchayat Samiti
डूंगरपुर पंचायत समिति की बैठक
author img

By

Published : Feb 19, 2021, 7:39 PM IST

डूंगरपुर. डूंगरपुर पंचायत समिति की पहली साधारण सभा की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई. बैठक में पंचायत समिति सदस्यों और सरपंचों ने भाग लिया. इस दौरान मनरेगा योजना में वर्ष 2021-22 के लिए एक अरब 73 करोड़ 35 लाख 85 हजार के बजट का अनुमोदन किया गया. इस बजट से पंचायत समिति के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों में 7 हजार 387 विकास कार्य करवाए जाएंगे.

पढ़ें- डूंगरपुर: नवनिर्वाचित बोर्ड की पहली बैठक, 10 करोड़ की कमी के साथ 1 अरब 7 करोड़ 42 लाख के बजट का अनुमोदन

बैठक में पंचायत समिति सदस्यों और सरपंचों ने उनके क्षेत्र में जनता की समस्याओं से जुड़े मुद्दे उठाते हुए अधिकारियों से जवाब मांगा. सदस्यों और सरपंचो ने गांव में अघोषित बिजली कटौती, टूटी सड़क, जर्जर सरकारी भवनों के बारे में सदन को अवगत करवाते हुए उनके समाधान की मांग की.

जिस पर बैठक में मौजूद डूंगरपुर विधायक गणेश ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से सदस्यों की ओर से उठाई गई समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए. बैठक में बिजली, पानी, सड़क, पेंशन योजना, राशन वितरण जैसी कई समस्याएं सामने आई, जिस पर विधायक ने अधिकारियों को उनका त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए.

डूंगरपुर. डूंगरपुर पंचायत समिति की पहली साधारण सभा की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई. बैठक में पंचायत समिति सदस्यों और सरपंचों ने भाग लिया. इस दौरान मनरेगा योजना में वर्ष 2021-22 के लिए एक अरब 73 करोड़ 35 लाख 85 हजार के बजट का अनुमोदन किया गया. इस बजट से पंचायत समिति के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों में 7 हजार 387 विकास कार्य करवाए जाएंगे.

पढ़ें- डूंगरपुर: नवनिर्वाचित बोर्ड की पहली बैठक, 10 करोड़ की कमी के साथ 1 अरब 7 करोड़ 42 लाख के बजट का अनुमोदन

बैठक में पंचायत समिति सदस्यों और सरपंचों ने उनके क्षेत्र में जनता की समस्याओं से जुड़े मुद्दे उठाते हुए अधिकारियों से जवाब मांगा. सदस्यों और सरपंचो ने गांव में अघोषित बिजली कटौती, टूटी सड़क, जर्जर सरकारी भवनों के बारे में सदन को अवगत करवाते हुए उनके समाधान की मांग की.

जिस पर बैठक में मौजूद डूंगरपुर विधायक गणेश ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से सदस्यों की ओर से उठाई गई समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए. बैठक में बिजली, पानी, सड़क, पेंशन योजना, राशन वितरण जैसी कई समस्याएं सामने आई, जिस पर विधायक ने अधिकारियों को उनका त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.