डूंगरपुर. डूंगरपुर पंचायत समिति की पहली साधारण सभा की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई. बैठक में पंचायत समिति सदस्यों और सरपंचों ने भाग लिया. इस दौरान मनरेगा योजना में वर्ष 2021-22 के लिए एक अरब 73 करोड़ 35 लाख 85 हजार के बजट का अनुमोदन किया गया. इस बजट से पंचायत समिति के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों में 7 हजार 387 विकास कार्य करवाए जाएंगे.
बैठक में पंचायत समिति सदस्यों और सरपंचों ने उनके क्षेत्र में जनता की समस्याओं से जुड़े मुद्दे उठाते हुए अधिकारियों से जवाब मांगा. सदस्यों और सरपंचो ने गांव में अघोषित बिजली कटौती, टूटी सड़क, जर्जर सरकारी भवनों के बारे में सदन को अवगत करवाते हुए उनके समाधान की मांग की.
जिस पर बैठक में मौजूद डूंगरपुर विधायक गणेश ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से सदस्यों की ओर से उठाई गई समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए. बैठक में बिजली, पानी, सड़क, पेंशन योजना, राशन वितरण जैसी कई समस्याएं सामने आई, जिस पर विधायक ने अधिकारियों को उनका त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए.