डूंगरपुर. जिले में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में बीटीपी विधायक राजकुमार रोत की पंचायत मांडेला उपली में मतगणना के बाद उपद्रव हो गया. हारने वाले बीटीपी समर्थक और सरपंच उम्मीदवार के समर्थकों ने मतदान केंद्र में घुसकर जमकर उत्पात मचाया और 2 बोलेरो जीप, एक बाइक को आग के हवाले कर दिया. उपद्रवियों ने मतदान केंद्र में पथराव भी किया.
इस दौरान मतदान कर्मियों और अन्य उम्मीदवारों ने मतदान केंद्र के कमरों में घुसकर अपनी जान बचाई. वहीं, पथराव में एक पुलिसकर्मी घायल हुआ है. उपद्रव के दौरान पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और उपद्रवियों को खदेड़ा.
पढ़ें- बूंदी : मतदान के बाद पथराव, कई पुलिसकर्मी घायल...EVM बदलने की अफवाह
उधर, उपद्रव की सूचना पर डूंगरपुर से अतिरिक्त सुरक्षा बल, एसपी जय यादव और एडीएम कृष्णपाल सिंह चौहान भी मौके पर पहुंचे. मामले में पुलिस ने 3 उपद्रवियों को हिरासत में लिया है. फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है.