डूंगरपुर. जिले में गर्मी के साथ ही आग लगने की घटनाएं भी बढ़ने लगी हैं. सोमवार को साबला के जंगलों में लगी आग अभी पूरी तरह से बुझ भी नहीं पाई है कि मंगलवार को जिले के वरदा थाना क्षेत्र के भेड़माता मंदिर के पास जंगल में अज्ञात कारणों से आग लग गई है. आग ने जंगल के बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया है. जिले के जंगल क्षेत्र में आग लगने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. पिछले एक सप्ताह में 5 से ज्यादा घटनाएं हो चुकी हैं.
पढ़ें: प्रतापगढ़: खेतों में आग लगने से तीन बीघा फसल राख, केलू पोश मकान भी जला
मंगलवार दोपहर के समय सागवाड़ा रोड़ पर स्थित भेड़ माता मंदिर के पीछे स्थित पहाड़ियों में आग लग गई. हवा चलने से जंगल में आग बढ़ती जा रही है. वहीं जंगल में लगी आग ने पेड़-पौधों व वनस्पतियों को अपनी चपेट में ले लिया है. आग की लपटें धीरे-धीरे बढ़ते हुए अन्य पेड़ पौधों को भी अपनी चपेट ले रही हैं. इधर, जंगल में पहाड़ी पर आग की लपटों व धुएं को उठता देख भेड़ माता मंदिर के पुजारी ने मामले की जानकारी पुलिस को दी है.
वहीं पुलिस ने मामले की जानकारी डूंगरपुर नगरपरिषद की फायर ब्रिगेड को दी है. सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची है और आग बुझाने के प्रयास किये जा रहे हैं, लेकिन पहाड़ी पर जंगल में लगी आग तक पंहुचना फायर ब्रिगेड के लिए भी मुश्किल भरा है.