डूंगरपुर. शहर में रतनपुर रोड पर स्थित 33 केवी जीएसएस पर मंगलवार रात को शॉर्ट-सर्किट से आग लग गई. आग लगने के कारण जीएसएस में बिजली की कई केबलें और अन्य उपकरण जल गए. वहीं शहर के कई मोहल्लों में बिजली गुल हो गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात के समय शहर के भाटीवाड़ा स्थिति 11 केवी फीडर में फाल्ट हुआ, जिस कारण रतनपुर रोड़ पर 33 केवी जीएसएस में वितरण क्षेत्र में अचानक विस्फोट के साथ आग लग गई. बिजली के तारों से चिंगारी के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया. इसके बाद भाटीवाड़ा सहित शहर के कई मोहल्लों में बिजली गुल हो गई. आग लगते ही बिजली निगम के तकनीकी कर्मचारी खेमराज यादव, शेर सिंह, नटवर और ईश्वरलाल यादव मौके पर पंहुचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया.
यह भी पढ़ें: कार शोरूम में आग लगने से मचा हड़कंप, दमकल ने आग पर पाया काबू
सूचना पर नगर परिषद से दमकल भी मौके पर पंहुची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. लेकिन जीएसएस पर आग के कारण बिजली की केबल और अन्य उपकरण जल गए. वहीं शहर के कई मोहल्लों में अंधेरा पसर गया. बिजली निगम के तकनीकी कर्मचारियों ने आग बुझाने के बाद फाल्ट को दूर करते हुए कई मोहल्लों में बिजली शुरू कर दी. वहीं कुछ इलाकों में फाल्ट दूर करने का काम जारी है.