डूंगरपुर. जिले में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पीड़ितों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 8 लाख 70 हजार की सहायता राशि स्वीकृत की गई है. जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने आदेश जारी कर अलग-अलग दुर्घटनाओं में मृतक तहसील सागवाड़ा के दीपक पिता डायालाल पाटीदार निवासी दिवड़ा बड़ा, तहसील बिछीवाड़ा के पूंजी पत्नी धुला परमार निवासी छापी, तहसील डूंगरपुर के राहुल पिता बसन्तलाल कटारा निवासी ददोडिया, तहसील गलियाकोट के धना पिता सोमा रोत निवासी झौसावा को आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है.
वहीं तहसील झौंथरीपाल के मगन मोडिया पिता देवराम मोडियार निवासी झौंथरीफला और दीपक रंगोत पिता थावरा रंगोत निवासी गंधवा, तहसील सीमलवाड़ा के धुलिया पिता सांवलिया गर्जुर निवासी मेवड़ा में से प्रत्येक के आश्रित को क्रमशः एक-एक लाख रुपए एवं मृतक तहसील डूंगरपुर के मयुर पिता हाजाराम गमेती निवासी गामड़ी देवल को 50 हजार की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है.
यह भी पढ़ें- धौलपुर: बकाएदारों के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंचे डिस्कॉम अधिकारियों के साथ मारपीट, 5 के खिलाफ मामला दर्ज
इसी प्रकार अलग-अलग दुर्घटनाओं में घायल तहसील डूंगरपुर के जितेन्द्र पिता बसन्तलाल निवासी ददोडिया, लक्ष्मण पिता हकरा बरण्डा निवासी थाणा, देवराम पिता छबीलाल बरण्डा निवासी सियालदरी एवं आशीष पिता रामलाल कटारा निवासी माथुगामड़ा पाल और तहसील बिछीवाड़ा के कन्हैयालाल पिता थावरा परमार निवासी आसियागांव, तहसील सीमलवाड़ा के जगपालसिंह पिता शंभुसिंह शक्तावत निवासी पीठ, को क्रमशः 20-20 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है.