डूंगरपुर. राजस्थान में डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना अंतर्गत एनएच-48 पर मंगलवार रात शिशोद गांव के पास एक कंटेनर ने कार को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में कार सवार तीन युवकों की मौत हो गई. मृतक आपस में चचेरे भाई हैं. तीनों शादी से अपने घर लौट रहे थे. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद तीनों शवों को परिजनों को सौंप दिया है.
डूंगरपुर जिले की बिछीवाड़ा थाना पुलिस के अनुसार भुवाली निवासी 25 वर्षीय पंकज पुत्र राकेश डामोर, 27 वर्षीय अक्षय पुत्र प्रवीण और 26 वर्षीय महेश पुत्र देवचंद डामोर चचेरे भाई हैं. तीनों चचेरे भाई मंगलवार को शादी समारोह में गए थे. इधर शादी समारोह के बाद मंगलवार देर रात वापस अपने घर लौट रहे थे. इस दौरान रात करीब एक बजे एनएच-48 पर शिशोद गांव के पास एक कंटेनर ने पीछे से उनकी कार को टक्कर मार दी.
पढ़ें : Rajasthan : तेज रफ्तार ट्रक ने आगे चल रही क्रूजर को मारी टक्कर, 7 लोगों की मौत, 9 घायल
इस दौरान कंटेनर कार को घसीटते हुए आगे तक ले गया. इस हादसे में कार सवार पंकज, महेश और अक्षय की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. वहीं, बुधवार को सुबह परिजनों के आने पर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपूर्द कर दिया. वहीं, मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
पढे़ं : कार का शीशा तोड़ 12 लाख के गहने और नकदी ले गए चोर, दुल्हन को देने के लिए लाए थे