डूंगरपुर. कोरोना से जूझ रहे मरीजों को राहत देने के लिए इंजीनियर दोस्तों ने मिलकर अनूठी मिसाल पेश की है. कोरोना संक्रमण से ग्रसित अपनों के दुख और दर्द को देखकर चार दोस्तों ने दूसरों की तकलीफ को दूर करने का बीड़ा उठाया. दोस्तों ने मिलकर सोशल मीडिया के जरिए राशि जुटाई और इससे ऑक्सीजन रेगुलेटर और ट्रॉली खरीदकर अस्पताल में मरीजों की सेवा के लिए भेंट कर दिए. दोस्तों की इस सेवा को देखकर हर कोई उनकी सराहना कर रहा है.
कोरोना संक्रमण से कई लोग आहत है और वे कई तरह की परेशानियों से भी जूझ रहे है. शहर के ही चार इंजीनियर दोस्त प्रियंक मेहता, खुश मेहता, रोनक यादव और हार्दिक कलासुआ के परिजन भी कोरोना संक्रमण के शिकार हुए, तो उन्होंने अस्पताल में आने वाली समस्याओं को देखा. लोग अलग-अलग तरह की समस्याओं से परेशान है. खासकर मेडिकल उपकरण की कमी की समस्या इन दोस्तों ने देखी. दोस्तों ने लोगों की समस्याओं को देखकर उन्हें दूर करने के लिए योजना बनाई.
चारों दोस्तों ने मिलकर अपने अन्य दोस्त अनुभव कलासुआ, हर्ष मेहता, हर्षित शाह, मनन वोरा, हर्ष मंगल के साथ मिलकर लोगों के इलाज में जरूरी उपकरण देकर मदद करने की ठानी. इसके लिए दोस्तों ने मिलकर सोशल मीडिया के जरिए अपने दोस्तों से संपर्क किया. देश और विदेश में रहने वाले दोस्तों के साथ मिलकर सहयोग राशि जुटाई.
पढे़ं- दहेज प्रताड़ना के मामले में 13 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए हेड कांस्टेबल गिरफ्तार
इस राशि से अस्पताल के लिए सबसे ज्यादा जरूरी ऑक्सीजन रेगुलेटर और ऑक्सीजन ट्रॉली खरीदी और फिर अस्पताल में भेंट कर दी. यह दोस्त बताते है कि अस्पताल में रहते लोगो को ऑक्सीजन रेगुलेटर के लिए परेशान होते देखा है, तो वहीं ऑक्सीजन सिलेंडर लाने और ले जाने के लिए ट्रॉली नहीं होने से भारी भरकम सिलेंडर को उठाते हुए भी परेशानी झेली है. उन्होंने बताया कि आगे भी दोस्तों की टीम इसी तरह की सहयोग राशि जुटाते हुए मरीजों के लिए जरूरी उपकरण उपलब्ध करवाएगी, ताकि मरीजों को राहत मिल सके.