डूंगरपुर. अवैध शराब तस्करी का कुख्यात आरोपी भरत डांगी पुलिस रिमांड पर चल रहा है. उसने पुलिस पूछताछ में कई चौकाने वाले खुलासे किए हैं. तस्कर ने अवैध शराब तस्करी की काली कमाई से बड़ी अवैध संपति बना ली. वहीं अब पुलिस इसकी जांच ईडी से कराने की तैयारी में है.
धम्बोला थानाधिकारी ब्रजेश कुमार ने बताया कि शराब तस्करी गिरोह के सरगना भरत डांगी से पूछताछ की जा रही है. वह उदयपुर का निवासी है. डांगी ने बताया है कि वह शराब तस्करी से होने वाली कमाई अपनी फर्म में लगाता था. इस अवैध कमाई से उसकने डबोक हाइवे पर 2 करोड़ रुपये की लागत से एक रिसोर्ट भी बनाया है.
इसके अलावा झरना की सराय देबारी में एक फ्लैट, मंगला सरिया ओर अम्बुजा सीमेंट की एजेंसी, 35 लाख रुपये और उसके पास एक एंडीवर कार भी है. तस्कर ने पत्नी शांता ओर बेटी के नाम से नेहल फर्म भी खोल रखी है. जिसके माध्यम से वह इंटीरियर डेकोरेशन ओर कंस्ट्रक्शन के काम करता था. अवैध शराब तस्करी से काली कमाई को वह इन्ही फर्म में खर्च कर एक नंबर की करता था.
थानाधिकारी ब्रजेश कुमार ने बताया कि भरत डांगी की संपत्ति की जांच को लेकर प्रवर्तन निदेशालय को पत्र लिखा जाएगा. जिसके बाद उसकी अवैध संपत्ति की जांच की जाएगी. वहीं पुलिस ने शराब तस्करी के डेढ़ साल पुराने मामले में एक आरोपी वाहन मालिक मुख्तियार एहमद शेख निवासी मदार कॉलोनी बडोदरा गुजरात को गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि 8 दिसम्बर 2017 को डुंगरपुर पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बिछीवाड़ा हाइवे पर शिशोद में एक सॉफ स्टोन की फैक्ट्री से करीब 1 करोड़ रुपये की शराब और 13 वाहन जब्त किए थे. मामले में भरत डांगी मुख्य आरोपी है.