डूंगरपुर. जिले के धंबोला थाना क्षेत्र के पोहरी खातुरात गांव में मवेशियों के लिए पेड़ से पत्ते तोड़ते समय एक बुजुर्ग नीचे गिर गया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद हादसे में घायल बुजुर्ग की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. धंबोला थाना पुलिस के अनुसार पोहरी खातुरात गांव निवासी लक्ष्मण रोत उम्र 63 वर्ष मवेशियों के लिए पत्ते तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ा था.
इस दौरान अचानक लक्ष्मण का संतुलन बिगड़ गया और लक्ष्मण पेड़ से नीचे गिर गया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसके सिर और शरीर और कई जगह चोंटे आई.
इसपर परिजन गंभीर अवस्था में लेकर लक्ष्मण को डूंगरपुर जिला अस्पताल पहुंचे और भर्ती करवाया. जहां पर उपचार के दौरान लक्ष्मण की मौत हो गई. इधर, घटना की सुचना पर धंबोला थाना पुलिस डूंगरपुर जिला अस्पताल पहुंची और शव को अस्पताल के मुर्दाघर में शिफ्ट करवाया.
पढ़ें: अजमेर में बेरोजगार अभ्यार्थियों का धरना 5वें दिन भी जारी, ये हैं मांग
जहांपर पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया है. वहीं, पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
डूंगरपुर: घर से काम के लिए निकले व्यक्ति का संदिग्ध अवस्था में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
जिले के कुंआ थाना क्षेत्र के अंबाडा गांव में एक व्यक्ति का शव संदिग्ध अवस्था मे मिला. बताया जा रहा है कि व्यक्ति घरेलू काम से निकला था. व्यक्ति की मौत के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई और लोग एकत्रित हो गए. फिलहाल कुंआ अस्पताल में शव के पोस्टमार्टम को लेकर कार्रवाई चल रही है.