डूंगरपुर. जहां एक ओर जिले में लगातार कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर जिले में रिकवरी रेट भी बेहतर है. अब तक कोरोना पॉजिटिव आए 85 प्रतिशत लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव हो चुकी है. वहीं 74 प्रतिशत की छुट्टी मिल चुकी है. जबकि 15 प्रतिशत लोग अब भी भर्ती हैं और उनका इलाज किया जा रहा है. जिले में हर 100 में से 3 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही हैं. सबसे अच्छी बात ये है कि यहां अब तक एक भी मरीज की कोरोना से मौत नहीं हुई है.
डूंगरपुर में कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से अब तक 10 हजार 677 सैंपल लेकर जांच की गई हैं. इसमें से 380 लोग कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं. जिनमें बच्चे, बूढ़े, महिलाएं और पुरुष शामिल हैं. इन मरीजों का लगातार डूंगरपुर कोविड-19 अस्पताल और प्रत्येक ब्लॉक में बनाएं गए कोविड केयर सेंटर में भर्ती कर इलाज किया गया. डॉक्टरों की टीम की ओर से इलाज के बाद अब तक जिले में 323 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. जिसमें से 280 मरीजों की छुट्टी हो चुकी है. लेकिन 10 प्रतिशत लोगों की दूसरी सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आने या अन्य कारणों से छुट्टी नहीं हो सकी है. जबकि 57 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है.
पढ़ें: डूंगरपुर: कोरोना के 3 पॉजिटिव केस मिलने के बाद बाजार बंद, सड़कों पर पसरा सन्नाटा
जिले में कोरोना मरीजों का एलोपैथी के साथ ही आयुर्वेदिक और होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति से भी इलाज किया जा रहा है और उन मरीजों में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है. इससे कई कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भी फायदा हुआ है और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ने से वे मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं. इसके अलावा चिकित्सा विभाग कोविड केयर सेंटर में कोरोना मरीजों को स्वस्थ रखने के लिए योगा और मनोरंजन के लिए कई तरह की गतिविधियां चला रहा है.
पढ़ें: झालावाड़ से कोटा आया 58 साल का बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव
जिले में मंगलवार को एक कोरोना पॉजिटिव केस आया सामने
डूंगरपुर में मंगलवार को भी एक कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है. मेडिकल कॉलेज प्रवक्ता डॉ. महेंद्र डामोर ने बताया कि लेबोरेट्री से 240 सैंपल की रिपोर्ट सामने आई है. जिसमें 1 कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है. कोरोना पॉजिटिव मरीज बिछीवाड़ा ब्लॉक के कनबा पीएचसी के अंतर्गत एक गांव का है. ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. विपिन मीणा ने बताया कोरोना पॉजिटिव आया युवक पिछले दिनों ही कुवैत से लौटा है और जयपुर में क्वॉरेंटीन रहने के बाद 6 जून को घर लौटा था. इसके बाद युवक को होम क्वॉरेंटीन में रखा गया था और सैंपल लेकर जांच की गई. जिसमें युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. युवक को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है. वहीं गांव में भी अब सैंपलिंग करवाई जा रही है.