डूंगरपुर. जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर प्रथम चरण का वैक्सीनेशन पुरा हो चूका है. डूंगरपुर जिले में प्रथम चरण के वैक्सीनेशन में कुल रजिस्टर्ड हेल्थ वर्कर्स 12,495 में 7715 ने वैक्सीन लगवाई है. वहीं, 4,780 हेल्थ वर्कर्स वैक्सीन लगवाने नहीं आए.
स्वास्थ्य विभाग 3 फरवरी को विशेष कैंप लगाकर वैक्सीनेशन से वंचित स्वास्थ्य कार्मिकों का टीकाकरण किया जाएगा. डूंगरपुर सीएमएचओ डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि डूंगरपुर जिले में कोरोना वैक्सीनेशन का प्रथम चरण पूरा हो चूका है. जिसमें 5 हजार 577 महिलाओं व 2 हजार 138 पुरुष कार्मिकों ने वैक्सीन लगवाई है. उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन में सबसे खास बात तो यह है कि वैक्सीन लगवाने वालों में सबसे ज्यादा संख्या महिला कार्मिकों की 5 हजार 577 तथा पुरुषों की 2 हजार 138 रही है.
पुरुषों के मन में वैक्सीन को लेकर भ्रांतियां ज्यादा रही, जबकि महिलाओं ने सभी भ्रांतियों को त्यागते हुए कोरोना संक्रमण से खुद को महफूज रखने के प्रति ज्यादा गंभीरता दिखाई है. सीएमएचओ ने बताया 3 फरवरी को विशेष शिविर लगाकर वंचित कार्मिकों को वैक्सीन लगाई जाएगी. अगले चरण के तहत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार, कोरोना का वैक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा, जिसमें पुलिसकर्मी और अन्य सरकारी कर्मचारियों के साथ ही 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी.