डूंगरपुर. जिले के धंबोला थाना क्षेत्र के गंधवापाल गांव में ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक स्कूली छात्रा की मौत हो गई. हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने मौके पर जमकर हंगामा किया. यहां तक की बालिका का शव भी नहीं उठाने दिया.
मामले के अनुसार गंधवापाल गांव निवासी तीसरी कक्षा की छात्रा अनीता मीणा बुधवार को स्कूल गई थी. स्कूल की छुट्टी होने पर वह पैदल-पैदल अपने घर लौट रही थी, तभी रास्ते में एक ट्रैक्टर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रैक्टर का चालक मौके से फरार हो गया. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. वहीं, घटना की सूचना पर धंबोला थाना पुलिस भी पहुंच गई. घटना के बाद बालिका के परिवार और गांव के लोग एकत्रित हो गए. आरोपी ट्रैक्टर चालक को पकड़ने की मांग को लेकर लोगों ने मौके से शव नहीं उठाने दिया.
पढ़ेंः डूंगरपुर: जमीनी विवाद के चलते मारपीट और झोपड़ी में आगजनी करने वाले 5 दोषियों को आजीवन कारावास की सजा
वहीं, मौके पर हंगामा बढ़ते देख कोतवाली थाने का जाप्ता भी पहुंच गया. पुलिस उपाधीक्षक चक्रवर्ती सिंह भी मौके पर पहुंचे. करीब 3 घंटे तक पुलिस ने लोगों से समझाइश की. इसके बाद परिजन और ग्रामीण माने. इसके बाद शव को मौके से उठाकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. शव के पोस्टमार्टम और अन्य कानूनी कार्रवाई गुरुवार सुबह की जाएगी.