डूंगरपुर. शुक्रवार को जिले के धंबोला थाना क्षेत्र पीठ गांव में एक महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. बता दें कि धंबोला पुलिस के अनुसार पीठ निवासी काली बाई का शव गांव के ही एक कुएं में मिलने की सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकलवाया.
वहीं पुलिस ने घटना का मौका मुआयना करने के बाद शव को डूंगरपुर जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया दिया. वहीं सूचना पर चिखली से पीहर पक्ष भी पहुंच गया, लेकिन पीहर पक्ष ने मौत के कारणों को लेकर संदेह जताया. बता दें कि मृतका के भाई भगवान और मणिलाल ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी बहन काली बाई की शादी 40 साल पहले नगजी यादव के साथ हुई थी, लेकिन उससे कोई औलाद नहीं होने के कारण 30 साल पहले नाता विवाह कर लिया था.
पढ़ेंः डूंगरपुर: अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई के लिए नांव से पंहुची पुलिस, 10 हजार लीटर महुआ वाश किया नष्ट
वहीं रिपोर्ट में बताया है उसकी बहन की मौत कैसे हुई यह ससुराल पक्ष नहीं बता पा रहे है, जबकि उनकी बहन काली के नाक और कान से खून बहने की बात लिखी है. पीहर पक्ष ने मौत पर संदेह जताते हुए मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है, जिस पर पुलिस ने मामले में केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गई है. वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.