डूंगरपुर. जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने गुरुवार को जिले के सभी पुलिस अधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग ली. एसपी ने क्राइम मीटिंग में जिले में अपराधों की समीक्षा करते हुए अंकुश लगाने के निर्देश दिए.
एसपी जय यादव ने क्राइम मीटिंग में जिले में थानेवार अपराधों के आकड़ो की समीक्षा की. साथ ही जिले में अपराधिक गतिविधियों पर रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि चोरी, नकबजनी, लूट जैसी वारदाते नहीं हो, इसके लिए पुराने शातिर बदमाशों पर निगरानी रखें और उनके खिलाफ कार्रवाई भी करें, जिससे अपराध होने से पहले ही उनकी रोकथाम की जा सके.
इसके अलावा चोरी, नकबजनी और लूट के जो मामले अब तक अनट्रैस हैं, उनका जल्द खुलासा करने के भी निर्देश दिए. एसपी ने लंबित मामलों की जांच पूरी करते हुए उनमें प्रभावी कार्रवाई करने के लिए थानाधिकारियों को निर्देशित किया. साथ ही वांछित, भगौड़े और मफरुर अपराधियों की धरपकड़ के लिए निर्देश दिए. आगामी होली के त्यौहार को देखते हुए सभी थानाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था को बनाएं रखने के निर्देश दिए.
पढ़ें- कोटा: हेड कांस्टेबल रिश्वत मामले में चेचट SHO भी शामिल, ACB ने जांच के दिए आदेश
वहीं एसपी ने गुजरात में शराब तस्करी और मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ सख्त रोकथाम के कार्रवाई के निर्देश दिए. उन्होंने थाने में आने वाले हर फरियादी की समस्या को तसल्ली से सुनते हुए उसका समाधान करने को लेकर भी सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए. इसके अलावा एसपी ने सभी थाना क्षेत्रों में रात के समय पर प्रभावी गश्त व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए.