ETV Bharat / state

अवैध शराब के खिलाफ डूंगरपुर पुलिस की कार्रवाई, 23 कार्टन शराब बरामद

अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए डूंगरपुर पुलिस की जिला स्पेशल टीम ने अंग्रेजी शराब की बोतलों में देशी शराब भरकर बेचने के गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से 23 कर्टन देशी शराब, अंग्रेजी शराब की करीब 400 खाली बोतलें, लेबल एवं ढक्कन बरामद किए हैं.

bus driver assaulted, action on illegal liquor in Dungarpur
अवैध शराब के खिलाफ डूंगरपुर पुलिस की कार्रवाई
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 1:02 PM IST

आसपुर (डूंगरपुर). जिले में अवैध रूप से शराब के निर्माण, भंडारण, विक्रय तथा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला पुलिस की ओर से गठित दल डीएसटी ने निठाउवा थाना क्षेत्र के रिछा गांव में कार्रवाई करते हुए देशी शराब को अंग्रेजी शराब की बोतलों में भरकर उसे बेचने के गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया है.

जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर डीएसटी दल ने निठाउवा थाना क्षेत्र के रिछा गांव में दबिश दी. जहां लंबी गली होने तथा दल के पहुंचने की भनक लगते ही आरोपी नागेन्द्र सिंह मौके से फरार हो गया. दल ने नागेन्द्र सिंह के उक्त ठिकाने की गहनता से पड़ताल की तथा मौके पर 23 कर्टन देशी शराब, अंग्रेजी शराब की करीब 400 खाली बोतलें, लेबल एवं ढक्कन पाए गए.

पढ़ें- डूंगरपुर: घर के अंदर तहखाना में छुपाकर रखे 52 कार्टून अंग्रेजी शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार

दल के अनुसार आरोपी नागेन्द्र सिंह देशी शराब काउंटरी क्लब के पव्वों को आईबी एवं एमसीडी में ट्रांसफर कर अधिक मुनाफा कमाने को लेकर उसे पलटने का गोरखधंधा करता था. इससे उसे प्रति बोतल 70 से 150 रुपए का मुनाफा होता था. डीएसटी दल ने इस पर निठाउवा थाना प्रभारी को सूचना दी. इस पर थाना प्रभारी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे दल ने समस्त घटनाक्रम से थाना प्रभारी को अवगत कराया तथा मौके पर पड़े शराब के कर्टन, खाली बोतलें, लेबल एवं ढक्कन अग्रिम कार्रवाई को लेकर सौंपे. निठाउवा पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.

टिकट को लेकर बदमाशों ने परिचालक व बस चालक को पीटा

दोवड़ा थाना क्षेत्र के नरणिया महुडी बस स्टैंड के पास शुक्रवार को कुछ बदमाशों ने शराब के लिए रुपए नहीं देने पर बस चालक से मारपीट की. पुलिस के अनुसार रायकी आसपुर निवासी महेन्द्र सिंह पुत्र केसर सिंह निजी बस चालक है और डूंगरपुर-आसपुर मार्ग पर बस चलाता है. शुक्रवार सुबह वह बस लेकर आसपुर जा रहा था. बस में एक व्यक्ति शराब पीकर बैठा हुआ था. परिचालक राजू ने उससे टिकट के रुपए मांगने पर लड़ाई झगड़ा कर नरणिया महुड़ी बस स्टैण्ड पर बिना रुपए दिए उतर गया.

इसके बाद बस आसपुर के लिए रवाना हो गई. दोपहर को बस वापसी के दौरान कुछ लोग नरणिया महुड़ी बस स्टैण्ड के समीप खड़े हुए थे. उन्होंने बस को रोका और चालक को नीचे उतार कर मारपीट करने लगे. बदमाशों ने पहले टिकट मांगने को लेकर मारपीट की. फिर उसके बाद शराब के रुपए मांगने लगे. चालक के मना करने पर चालक से मारपीट की. एक बदमाश ने चालक के सिर पर धारदार चीज से वार किया. इससे चालक के सिर पर खून निकलने लगा. परिचालक व यात्रियों ने बीच बचाव किया. इसके बाद बदमाश मौके से भाग गए. घटना को लेकर चालक ने दोवडा थाने में रिपोर्ट दी. पुलिस मामले में अनुसंधान कर रही है.

आसपुर (डूंगरपुर). जिले में अवैध रूप से शराब के निर्माण, भंडारण, विक्रय तथा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला पुलिस की ओर से गठित दल डीएसटी ने निठाउवा थाना क्षेत्र के रिछा गांव में कार्रवाई करते हुए देशी शराब को अंग्रेजी शराब की बोतलों में भरकर उसे बेचने के गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया है.

जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर डीएसटी दल ने निठाउवा थाना क्षेत्र के रिछा गांव में दबिश दी. जहां लंबी गली होने तथा दल के पहुंचने की भनक लगते ही आरोपी नागेन्द्र सिंह मौके से फरार हो गया. दल ने नागेन्द्र सिंह के उक्त ठिकाने की गहनता से पड़ताल की तथा मौके पर 23 कर्टन देशी शराब, अंग्रेजी शराब की करीब 400 खाली बोतलें, लेबल एवं ढक्कन पाए गए.

पढ़ें- डूंगरपुर: घर के अंदर तहखाना में छुपाकर रखे 52 कार्टून अंग्रेजी शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार

दल के अनुसार आरोपी नागेन्द्र सिंह देशी शराब काउंटरी क्लब के पव्वों को आईबी एवं एमसीडी में ट्रांसफर कर अधिक मुनाफा कमाने को लेकर उसे पलटने का गोरखधंधा करता था. इससे उसे प्रति बोतल 70 से 150 रुपए का मुनाफा होता था. डीएसटी दल ने इस पर निठाउवा थाना प्रभारी को सूचना दी. इस पर थाना प्रभारी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे दल ने समस्त घटनाक्रम से थाना प्रभारी को अवगत कराया तथा मौके पर पड़े शराब के कर्टन, खाली बोतलें, लेबल एवं ढक्कन अग्रिम कार्रवाई को लेकर सौंपे. निठाउवा पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.

टिकट को लेकर बदमाशों ने परिचालक व बस चालक को पीटा

दोवड़ा थाना क्षेत्र के नरणिया महुडी बस स्टैंड के पास शुक्रवार को कुछ बदमाशों ने शराब के लिए रुपए नहीं देने पर बस चालक से मारपीट की. पुलिस के अनुसार रायकी आसपुर निवासी महेन्द्र सिंह पुत्र केसर सिंह निजी बस चालक है और डूंगरपुर-आसपुर मार्ग पर बस चलाता है. शुक्रवार सुबह वह बस लेकर आसपुर जा रहा था. बस में एक व्यक्ति शराब पीकर बैठा हुआ था. परिचालक राजू ने उससे टिकट के रुपए मांगने पर लड़ाई झगड़ा कर नरणिया महुड़ी बस स्टैण्ड पर बिना रुपए दिए उतर गया.

इसके बाद बस आसपुर के लिए रवाना हो गई. दोपहर को बस वापसी के दौरान कुछ लोग नरणिया महुड़ी बस स्टैण्ड के समीप खड़े हुए थे. उन्होंने बस को रोका और चालक को नीचे उतार कर मारपीट करने लगे. बदमाशों ने पहले टिकट मांगने को लेकर मारपीट की. फिर उसके बाद शराब के रुपए मांगने लगे. चालक के मना करने पर चालक से मारपीट की. एक बदमाश ने चालक के सिर पर धारदार चीज से वार किया. इससे चालक के सिर पर खून निकलने लगा. परिचालक व यात्रियों ने बीच बचाव किया. इसके बाद बदमाश मौके से भाग गए. घटना को लेकर चालक ने दोवडा थाने में रिपोर्ट दी. पुलिस मामले में अनुसंधान कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.