डूंगरपुर. ऑपरेशन मिलाप अभियान के तहत पुलिस विभाग की स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ एक साझा बैठक हुई. जिसमें लापता बच्चों या लोगों को ढूंढकर एक बार फिर उनके परिवारजनों मिलाया जाएगा. इसे लेकर पुलिस की ओर से सर्च अभियान भी शुरू कर दिया गया है.
जिले के कलेक्ट्रेट स्थित एसपी ऑफिस में विशेष अभियान ऑपरेशन मिलाप को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई. बैठक में जिला बाल कल्याण समिति, मुस्कान संस्थान, चाइल्ड लाइन व मानव तस्करी निरोधक सेल के प्रतिनिधि शामिल हुए. बैठक को संबोधित करते हुए एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में 28 फरवरी तक ऑपरेशन मिलाप विशेष अभियान चलेगा.
पढ़ें- भरतपुर: DG लाठर भरतपुर दौरे पर, 'संपर्क सभा' में पुलिसकर्मियों ने रखी अपनी समस्याएं
उन्होंने बताया कि ऑपरेशन मिलाप का मकसद नाबालिग गुमशुदा बच्चे, जो किसी वजह से अपने परिवार से बिछुड़ गए, उन्हें विशेष टीमें बनाकर ढूंढ़कर उनके परिवार को मिलाना है. अभियान को सफल बनाने के लिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. इसके अलावा बालश्रम, बंधुआ मजदूरी, मानव तस्करी, भिक्षावृत्ति की रोकथाम को लेकर भी विशेष कार्रवाई की जा रही है. इस अवसर पर गुमशुदा नाबालिग बच्चों के साथ ही अभियान को लेकर समाज में जागृति लाने के लिए पोस्टर का विमोचन भी किया गया.