डूंगरपुर. जिले के आसपुर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने शराब ठेके के सेल्समैन के साथ हुई लूटपाट की वारदात का 21 दिनों में खुलासा करते हुए दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
इस दौरान आसपुर थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान ने बताया कि 31 अगस्त को दो शातिर लुटेरों ने आसपुर में शराब ठेकेदार के सेल्समैन बंशीलाल के साथ लूटपाट की वारदात की थी. लुटेरे करीब ₹15 हजार रुपये और मोबाइल लूटकर ले गए थे. इस घटान के बाद पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू की.
यह भी पढ़ें- कांग्रेस का पाटिया साफ हो गया है, अगर अब भी नहीं समझेंगे तो इनका धर्म कर्म जानेः भंवर लाल मेघवाल
कॉल डिटेल और साइबर सेल की जांच के दौरान आरोपी बाल किशन उर्फ बंटी गडरिया और रवि बाथम निवासी रायसिंग का बाग, मध्यप्रदेश के घटना में लिप्त होने के बारे में जानकारी लगी. पुलिस ने मामले में दोनों ही आरोपियों की तलाश शुरू की तो आरोपियों के सलूंबर और करावली के बीच पहाड़ियों और जंगलों में छुपे होने का पता चला, लेकिन पुलिस के पहुंचते ही आरोपी ठिकाना बदलते रहे.
इस दौरान पुलिस उदयपुर और जयपुर में आरोपियों की तलाश करती रही. इसके बाद पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को सलूंबर के जंगलों से दबोच लिया. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने लूटपाट की वारदात करना कबूला है. वहीं पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मोबाइल और लूटी गई राशि बरामद कर ली है.