ETV Bharat / state

Petrol Pump Loot case: पादरा पेट्रोल पंप लूटपाट का खुलासा, 6 आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार

गत 26 नवंबर को सागवाडा थाना क्षेत्र के पादरा मोड़ पर पेट्रोल पंप लूट (Petrol Pump Loot case in Dungarpur) की घटना हुई थी. अब इस मामले में 6 लूटेरों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उनके 2 साथी अब भी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

Petrol pump loot in Dungarpu
पादरा पैट्रोल पंप लूटपाट का खुलासा
author img

By

Published : Dec 4, 2021, 3:44 PM IST

Updated : Dec 4, 2021, 6:21 PM IST

डूंगरपुर. आठ दिन पहले सागवाडा थाना क्षेत्र के पादरा मोड़ स्थित पेट्रोल पंप पर लूटपाट (Petrol Pump Loot case in Dungarpur) के मामले का खुलासा कर दिया गया है. पुलिस ने मामले में 6 लूटेरों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उनके 2 साथी अब भी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने 26 नवंबर को पादरा मोड़ पर हुई लूटपाट की वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि घटना के बाद से सागवाडा सीआई सुरेंद्र सिंह सोलंकी के साथ पुलिस टीम छानबीन कर रही थी. पुलिस ने लूटपाट में लिप्त राजू डामोर निवासी भीमदड़ी, रमण ननोमा मीणा निवासी बनकोडा, गोविंद पारगी मीणा निवासी गनपतपुरा बांसवाडा, राहुल डोडियार मीणा निवासी अमरपुरा बांसवाडा, कालू मकवाणा निवासी धामनिया हाउसिंग बोर्ड बांसवाडा, लक्ष्मण कटारा मीणा निवासी भचड़िया कुपडा को गिरफ्तार कर लिया है.

पादरा पेट्रोल पंप लूटपाट का खुलासा

पढ़ें: Alwar News: तीन बच्चों की मां ने खाया विषाक्त पदार्थ, मौत

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने साथी राहुल पारगी व अजय पारगी निवासी गनपतपुरा बांसवाड़ा के साथ मिलकर लूटपाट करना स्वीकार कर लिया है. फिलहाल दोनों साथी फरार हैं. आपको बता दे कि 26 नवंबर को पादरा मोड़ पर कैप्टन फिलिंग स्टेशन पर हुई लूटपाट में बदमाशों ने नकदी और बाइक लूट ली थी.

डूंगरपुर. आठ दिन पहले सागवाडा थाना क्षेत्र के पादरा मोड़ स्थित पेट्रोल पंप पर लूटपाट (Petrol Pump Loot case in Dungarpur) के मामले का खुलासा कर दिया गया है. पुलिस ने मामले में 6 लूटेरों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उनके 2 साथी अब भी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने 26 नवंबर को पादरा मोड़ पर हुई लूटपाट की वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि घटना के बाद से सागवाडा सीआई सुरेंद्र सिंह सोलंकी के साथ पुलिस टीम छानबीन कर रही थी. पुलिस ने लूटपाट में लिप्त राजू डामोर निवासी भीमदड़ी, रमण ननोमा मीणा निवासी बनकोडा, गोविंद पारगी मीणा निवासी गनपतपुरा बांसवाडा, राहुल डोडियार मीणा निवासी अमरपुरा बांसवाडा, कालू मकवाणा निवासी धामनिया हाउसिंग बोर्ड बांसवाडा, लक्ष्मण कटारा मीणा निवासी भचड़िया कुपडा को गिरफ्तार कर लिया है.

पादरा पेट्रोल पंप लूटपाट का खुलासा

पढ़ें: Alwar News: तीन बच्चों की मां ने खाया विषाक्त पदार्थ, मौत

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने साथी राहुल पारगी व अजय पारगी निवासी गनपतपुरा बांसवाड़ा के साथ मिलकर लूटपाट करना स्वीकार कर लिया है. फिलहाल दोनों साथी फरार हैं. आपको बता दे कि 26 नवंबर को पादरा मोड़ पर कैप्टन फिलिंग स्टेशन पर हुई लूटपाट में बदमाशों ने नकदी और बाइक लूट ली थी.

Last Updated : Dec 4, 2021, 6:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.