डूंगरपुर. स्वच्छता से देश सहित प्रदेश के लिए नजीर बन चुकी डूंगरपुर नगर परिषद ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की तैयारी शुरू कर दी है. स्वच्छता सर्वेक्षण में इस बार देश भर में नंबर 1 आने के लिए डूंगरपुर नगर परिषद जी तोड़ मेहनत कर रही है और कोई कमी नहीं रहने देना चाहती.
स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 को लेकर स्वच्छ राजस्थान के ब्रांड एम्बेसडर और डूंगरपुर निकाय के निवर्तमान सभापति केके गुप्ता ने डूंगरपुर निकाय के अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक भी ली. इसमें नगरपरिषद आयुक्त नरपत सिंह राजपुरोहित ने डूंगरपुर में चल रहे कार्यों से अवगत कराया. वहीं स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी से अवगत कराया और कहा कि डूंगरपुर निकाय द्वारा स्वछता सर्वेक्षण 2021 हेतु तैयार है और इस बार नंबर 1 का ताज हासिल करेगी.
बैठक में स्वच्छ ब्रांड एम्बेसडर केके गुप्ता ने अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज पुरे प्रदेश की निकायों की नजर डूंगरपुर निकाय पर है क्योकि सभी को पता है डूंगरपुर निकाय स्वच्छता के साथ कोई समझौता नहीं करने वाली है.
ये भी पढ़ें: दौसा : गैंगरेप पीड़िता ने डीएसपी कार्यालय के सामने पिया जहर, गंभीर हालत में करवाया अस्पताल में भर्ती
ये भी पढ़ें: बेनीवाल का नाम लिए बिना किसान यूनियन अध्यक्ष ने किया यह बड़ा कटाक्ष, बयान मत दो, केंद्र से समर्थन वापस लो
गुप्ता ने अधिकारियों को प्रतिदिन मॉनिटरिंग करने, रात्रिकालीन और दिन की स्वच्छता को प्रभावी बनाना, नियमित रूप से सार्वजानिक शौचालय की साफ-सफाई, वार्डों से लावारिस पशुओं को पकड़ने, खाली पड़े भूखंडों की साफ-सफाई करना, पेड़-पोधों की सुरक्षा बनाये रखने, जल संचय के कार्यों को नियमित रूप से करना, घर-घर कचरा संग्रहण करते हुए 100 प्रतिशत घरों से हो, कचरा संग्रहण की गाड़ियों का टाइम बॉण्डेड करने के निर्देश दिए. आपको बता दें इस साल स्वच्छता सर्वेक्षण में डूंगरपुर नगर परिषद सिटीजन फीडबैक में देशभर में अव्वल आई थी लेकिन इस बार डूंगरपुर पूरे भारत में टॉप करने की है.