डूंगरपुर. जिले में नगरपरिषद की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है. टीम ने एक कार से 5 क्विंटल पॉलीथिन कैरीबैग बरामद किया है. साथ ही कार को जब्त कर लिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर सभापति केके गुप्ता को सूचना मिली कि एक गुजरात नंबर की कार में पॉलीथिन कैरीबैग भरी हुई है और शहर के पत्रकार कॉलोनी में एक व्यापारी के घर खाली हो रही है. इस सूचना पर नगरपरिषद के भारतेंद्र पंड्या के नेतृत्व में एक टीम मौके पर पंहुची. जहां कार से कट्टे उतारे जा रहे थे. उनमें पॉलीथिन कैरीबैग भरी हुई थी.
यह भी पढ़ें: यहां का नैसर्गिक सौन्दर्य देख गांधी भी हो गए थे मोहित
इस पर नगरपरिषद की टीम ने पॉलीथिन कैरीबैग से भरे करीब 8 कट्टे जब्त कर लिए. जिसमें करीब 5 क्विंटल पॉलीथिन भरी हुई थी. वहीं नगरपरिषद की ओर से मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है. आपको बता दे कि डूंगरपुर में नगरपरिषद की ओर से पॉलीथिन पर पूर्णतया प्रतिबंध है. इसके बावजूद कुछ व्यापारी चोरी-छिपे पॉलीथिन का व्यापार करते हैं. जिस पर परिषद की टीम की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है.