डूंगरपुर. नवाचारों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाली डूंगरपुर नगर परिषद ने एक और नवाचार किया है. इस बार शहरवासियों को घर-घर तक शुद्ध आरओ का पानी उपलब्ध करवाने के लिए पहल की है. सभापति केके गुप्ता की पहल पर नगरपरिषद की ओर से आरओ एटीएम मशीन घर-घर जाकर पानी पहुंचा रही है. जिसमें 1 लीटर पानी ₹1 और 20 लीटर ठंडा आरओ पानी के बदले नगर परिषद लोगों से ₹10 ले रही है, जबकि यही 20 लीटर पानी निजी वाटर सप्लायर से लेने पर 20 से ₹25 वसूले जा रहे हैं.
ऐसे में नगर परिषद ने स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाकर लोगों को राहत दी है. वाटर वेन के संचालक अजय शर्मा ने बताया कि सभापति के इस नवाचार से गर्मी के मौसम में शहरवासियों को बड़ी राहत मिल रही है. शहरवासियों को बहुत कम दाम पर पेयजल उपलब्ध कराने के लिए डूंगरपुर नगर परिषद द्वारा लागू किया गया. इस नवाचार से जहां आमजन को गर्मी के मौसम में कम कीमत में ठंडा व शुद्ध आरओ का पानी घर बैठे मिल रहा है. वहीं नगर परिषद को इससे आय भी हो रही है.