डूंगरपुर. पति पत्नी की मौत की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद एसपी राशि डोगरा भी घटना स्थल पर पहुंची. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है (Dungarpur Husband Wife Murder). घटना स्थल पर लोगों का जमघट लग गया. मौका ए वारदात पर एफएसएल टीम और उदयपुर से डॉग स्क्वाड को भी बुलाया गया.
मौके पर पहुंचे सीमलवाडा डीएसपी रामेश्वर लाल ने बताया कि रामसोर निवासी रामा (50) पुत्र कमजी भगोरा की पहली पत्नी की मौत हो गई थी (Murder In Dungarpur). उसकी पांच बेटियां थीं और पांचों की शादी हो चुकी है. करीब 4 साल पहले रामा भगोरा ने आशा से नाता विवाह किया था.
रामा और आशा भगोरा साथ ही रहते थे. पुलिस के मुताबिक गुरुवार सुबह रामा भगोरा का भाई थावरा किसी काम से अपने भाई के घर पर गया और उसे आवाज लगाई. उसे घर के अंदर से कोई जवाब नहीं आया. इसके बाद थावरा घर के अंदर गया. घर के भीतर का दृश्य देखकर थावरा के होश उड़ गए. उसने देखा कि खाट पर रामा और उसकी पत्नी आशा के शव खून से सने पड़े हुए हैं.
पढ़ें-डूंगरपुर में तलवार से चचेरी बहन का सिर धड़ से किया अलग, अंधविश्वास बना कारण
घबराए थावरा ने इसकी जानकारी परिवार के अन्य लोगों को दी. घटना की जानकारी मिलने पर लोगो की भीड़ जमा हो गई। चौरासी थाना पुलिस को भी सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया. इसके बाद सीमलवाडा डीएसपी रामेश्वरलाल और एसपी राशि डोगरा भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. एसपी राशि डोगरा के निर्देश पर बांसवाडा से एसएफएल की टीम और उदयपुर से डॉग स्क्वायड की टीम को साक्ष्य जुटाने के लिए बुलाया गया.