डूंगरपुर. नगर परिषद डूंगरपुर ने स्वच्छता सर्वेक्षण में राजस्थान का मान देश में बढ़ाया है. केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय की ओर से जारी स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के परिणाम ने सिटीजन फीडबैक में राजस्थान की एकमात्र डूंगरपुर निकाय ने 4,242 निकायों में से देश में पहला स्थान हासिल किया है. वहीं, स्वच्छता सर्वेक्षण में देश में 10वां स्थान प्राप्त किया है. इसके साथ ही राजस्थान की एकमात्र स्टार सिटी का अवार्ड भी हासिल किया है.
स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के परिणाम में सिटीजन फीडबैक में नम्बर वन रहने पर डूंगरपुर कलेक्ट्रेट के एनआईसी में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए डूंगरपुर नगर सभापति केके गुप्ता को केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा. इस मौके पर स्वच्छता सर्वेक्षण के परिणाम जारी होने के बाद नगर परिषद के कार्मिकों ने सभापति केके गुप्ता, आयुक्त नरपत सिंह राजपुरोहित, गणेशलाल खराड़ी ने एक दूसरे का मिठाई खिलाई. इस अवसर पर डूंगरपूर नगर परिषद सभापति केके गुप्ता ने कहा कि आज उनका और उनके बोर्ड के कार्यकाल के अंतिम दिन है और इस दिन राष्ट्रीय सम्मान मिलने पर खुशी जताई.
गुप्ता ने कहा कि आदिवासी बहुल निकाय होने के बावजूद डूंगरपुर को राष्ट्रीय सम्मान मिलना गौरव की बात है. गुप्ता ने स्वच्छता सर्वेक्षण में डूंगरपुर का नाम देशभर में आने पर डूंगरपुर नगर परिषद के कार्मिकों के साथ ही यहां की जनता को श्रेय दिया और भरोसा जताया कि डूंगरपुर निकाय की ओर से बेहतरीन प्रयास किए जायेंगे, जिससे आने वाले समय मे डूंगरपुर ओर बेहतरीन प्रदर्शन करेगी.
पढ़ें- डूंगरपुरः हेड कांस्टेबल बनने के लिए हुई शारीरिक दक्षता परीक्षा, 80 कांस्टेबलों ने दिखाया दमखम
बता दें कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में भी डूंगरपुर नगर परिषद सिटीजन फीडबैक में पूरे राजस्थान में पहले स्थान पर रही थी. वहीं, स्वच्छता में सातवां स्थान हासिल किया था, लेकिन इस बार डूंगरपुर निकाय सिटीजन फीडबैक में पहले स्थान पर रही है.