ETV Bharat / state

डूंगरपुर : 650 हेक्टेयर में ढाई लाख पौधे लगाएगा वन विभाग, लोगों को होगा फायदा - डूंगरपुर न्यूज

डूंगरपुर में वन विभाग ने मानसून में पौधारोपण की पूरी तैयारी कर ली है. जिसके तहत इस बार ढाई लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. वहीं इन पौधों से स्थानीय लोगों को भी लाभ मिलेगा.

Rajasthan news  डूंगरपुर न्यूज
मानसून में पौधे लगाने की तैयारी
author img

By

Published : Jun 3, 2020, 12:28 PM IST

डूंगरपुर. प्रदेश में मानसून नजदीक है तो वन विभाग भी इस बार पौधारोपण की तैयारियों में जुट गया है. जिले में इस बार 650 हेक्टेयर में ढाई लाख पौधे लगाकर बंजर और सुखी धरती को हरा-भरा बनाया जाएगा. इससे आने वाले दिनों में यह पौधे बड़े होकर यहां के पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर बनाएंगे.

डूंगरपुर में पौधे लगाने की तैयारी

जिला वन अधिकारी ने बताया कि डूंगरपुर में जून के आखिर तक मानसून पहुंच जाता है. इसी के साथ ही जिले में खाली पड़ी भूमि और पहाड़ियों पर इस बार पौधारोपण को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने बताया कि जिले में इस बार ढाई लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. यह पौधे 650 हेक्टेयर भूमि पर लगाए जाएंगे. जबकि पिछले साल जिले में 900 हेक्टेयर भूमि पर पौधारोपण किया गया था. इस बार 250 हेक्टेयर कम भूमि पर ही पौधारोपण किया जा रहा है. ऐसे में पौधारोपण की भूमि बढ़ने की बजाए घटी है.

यह भी पढ़ें. डूंगरपुर में मां के दुलार, पिता के प्यार से कोरोना से जंग जीत रहे मासूम

जिला वन अधिकारी अपूर्व कृष्ण श्रीवास्तव ने बताया कि ढाई लाख पौधे लगाए जाने हैं तो इसके लिए विभाग की ओर से विभिन्न नर्सरियों में तीन लाख पौधे तैयार किए गए हैं. यह पौधे वन विभाग के साथ ही विभिन्न सरकारी विभाग और संस्थाओं के सहयोग के साथ लगाए जाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि इन पौधों के लिए गड्ढे खोदने का काम शुरू कर दिया गया है.

वहीं इस बार वागड़ अंचल की जरूरत के अनुसार महुआ, सागवान और सीताफल जैसे पौधे ज्यादा लगाए जाएंगे. जिससे आने वाले समय में ये पौधे बड़े होकर यहां के लोगों को इनसे फल और फूल मिल सके. जिससे स्थानीय निवासियों की आजीविका भी मिलेगी.

डूंगरपुर. प्रदेश में मानसून नजदीक है तो वन विभाग भी इस बार पौधारोपण की तैयारियों में जुट गया है. जिले में इस बार 650 हेक्टेयर में ढाई लाख पौधे लगाकर बंजर और सुखी धरती को हरा-भरा बनाया जाएगा. इससे आने वाले दिनों में यह पौधे बड़े होकर यहां के पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर बनाएंगे.

डूंगरपुर में पौधे लगाने की तैयारी

जिला वन अधिकारी ने बताया कि डूंगरपुर में जून के आखिर तक मानसून पहुंच जाता है. इसी के साथ ही जिले में खाली पड़ी भूमि और पहाड़ियों पर इस बार पौधारोपण को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने बताया कि जिले में इस बार ढाई लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. यह पौधे 650 हेक्टेयर भूमि पर लगाए जाएंगे. जबकि पिछले साल जिले में 900 हेक्टेयर भूमि पर पौधारोपण किया गया था. इस बार 250 हेक्टेयर कम भूमि पर ही पौधारोपण किया जा रहा है. ऐसे में पौधारोपण की भूमि बढ़ने की बजाए घटी है.

यह भी पढ़ें. डूंगरपुर में मां के दुलार, पिता के प्यार से कोरोना से जंग जीत रहे मासूम

जिला वन अधिकारी अपूर्व कृष्ण श्रीवास्तव ने बताया कि ढाई लाख पौधे लगाए जाने हैं तो इसके लिए विभाग की ओर से विभिन्न नर्सरियों में तीन लाख पौधे तैयार किए गए हैं. यह पौधे वन विभाग के साथ ही विभिन्न सरकारी विभाग और संस्थाओं के सहयोग के साथ लगाए जाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि इन पौधों के लिए गड्ढे खोदने का काम शुरू कर दिया गया है.

वहीं इस बार वागड़ अंचल की जरूरत के अनुसार महुआ, सागवान और सीताफल जैसे पौधे ज्यादा लगाए जाएंगे. जिससे आने वाले समय में ये पौधे बड़े होकर यहां के लोगों को इनसे फल और फूल मिल सके. जिससे स्थानीय निवासियों की आजीविका भी मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.