डूंगरपुर. केंद्र और राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा के लिए जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहीक बैठक ली.
बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की जानकारी ली. इस दौरान लंबे समय से पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के निस्तारण नहीं होने पर वन विभाग और शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर नाराजगी जताई. साथ ही सभी अधिकारियों को सम्पर्क पोर्टल को देखने और समयानुसार समस्याओं का निष्पादन करने के निर्देश दिये.
पढ़ें- डूंगरपुर के पुलिसकर्मियों को मिला साइबर क्राइम के संबंध में प्रशिक्षण
वही शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने स्कूलों में चल रहे वार्षिक उत्सव कार्यक्रमों में अधिक भीड़ नहीं करने एवं एडवायजरी के पालना करते हुए कार्यक्रम को आयोजन करने के निर्देश दिये. बैठक में कलेक्टर ने सागवाडा में फैले कोरोना संक्रमण के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए अधिक से अधिक घरो में सर्वे करवाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव को लेकर गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन करे और अन्य लोगों से भी करवाये.